बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया के एक्सिस बैंक की शाखा में कल हुई थी 1 करोड़ की लूट, थाने में आज दर्ज हुई FIR - अररिया में लूट

अररिया के एक्सिस बैंक की शाखा से एक करोड़ 22 हजार की लूट हुई थी. इस मामले में शाखा के प्रबंधक ने नगर थाना में मामला दर्ज कराया है. लूट के दौरान बदमाश अपने साथ बैंक के सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी ले गए. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 24, 2024, 5:08 PM IST

अररिया : बिहार के अररिया में मंगलवार को एक बड़ी बैंक लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया था. इस मामले को लेकर बुधवार को शाखा प्रबंधक के आवेदन पर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया. मिली जानकारी के अनुसार शहर के व्यस्तम चौराहे एडीबी चौक के पास स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में करीब 6 हथियारबंद अपराधियों ने एक करोड़ 22 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था.

1 करोड़ 22 हजार की लूट : बैंक में लूट का खुलासा एक्सिस बैंक शाखा के प्रबंधक नीरज कुमार अम्बष्ट ने पुलिस को दिए अपने बयान में किया है. बैंक मैनेजर नीरज कुमार ने पुलिस को लिखित बयान में बताया है कि "मैं मंगलवार की सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर बैंक की शाखा को खोलकर अंदर पहुंचा था. इस दौरान सभी बैंक कर्मी अपने कार्य में जुटे हुए थे. 12 बजकर दो मिनट में ग्राहकों के साथ 6 अपराधी में बैंक की शाखा में घुसे थे. उनकी संख्या 6 के करीब थी. कुछ ने हेलमेट पहन रखा था और कुछ ने मफलर से चेहरा छुपा रखा था."

कैश वॉल्ट में बैंकर्मियों को कर दिया था बंद : मैनेजर ने बताया कि बदमाशों ने बैंक कर्मी और ग्राहकों को कैश वाल्ट के अंदर बंद कर दिया. उसके बाद कैशियर को दहशत पैदा करने को लेकर एक राउंड फायरिंग भी की. इसी दौरान कैश काउंटर से एक करोड़ 21 हजार 9 सौ 8 रुपये लेकर फरार हो गए. इस दौरान सीसीटीवी का तार काटकर उसका डीवीआर लेकर चले गए. इसके बाद कैश वाल्ट में बंद किसी ग्राहक ने अपने मोबाइल से प्रशासन को घटना की सूचना दी. जब मौके पर पुलिस की टीम पहुंची तो कैश वाल्ट खोलकर हमसभी को बाहर निकाला गया.

ये भी पढ़ें : अररिया में बैंक लूट घटना की जांच करने पहुंची फॉरेंसिक टीम, जुटाये साक्ष्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details