उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में कांवड़िये की मौत मामले में केस दर्ज, बागपत से हरिद्वार जाते वक्त हुआ था हादसा - Case registered in road accident

Haridwar road accident डीसीएम और एक पिकअप वाहन की टक्कर से कांवड़िये की हुई मौत मामले में परिजनों ने केस दर्ज कराया है. बताया जा रहा है कि बागपत से गंगाजल के लिए हरिद्वार जाते वक्त भीषण सड़क हादसा हुआ था.

Haridwar road accident
कोतवाली लक्सर (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 10, 2024, 3:28 PM IST

Updated : Aug 10, 2024, 5:03 PM IST

लक्सर: क्षेत्र के निकट डीसीएम और एक पिकअप वाहन की आमने-सामने की टक्कर में कांवड़िये की हुई मौत मामले में मृतक के चाचा ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. हादसे में डीसीएम में सवार दस से अधिक कांवड़िये घायल हो गए थे. सभी कांवड़िया उत्तरप्रदेश के बागपत से हरिद्वार गंगाजल लेने जा रहे थे, तभी वो हादसे का शिकार हो गए.

31 जुलाई को हुआ था सड़क हादसा:उत्तर प्रदेश के बागपत के बड़ोत थाना क्षेत्र के मलकपुर गांव निवासी सौरभ, पंकज, अंकित, हरिओम समेत करीब 20 लोग 31 जुलाई को डीसीएम में सवार होकर हरिद्वार गंगाजल लेने जा रहे थे. जैसे ही वो लक्सर के निकट पीपली गांव के निकट पहुंचे, तो सामने से आ रहे पिकअप वाहन से डीसीएम की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि डीसीएम का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

सौरभ की इलाज के दौरान हुई थी मौत:डीसीएम सवार चालक रजनीश कुमार समेत सौरभ, पंकज, अंकित, बांटी, अनुज, संदीप, महेश, रामकुमार, शुभम, सागर, सावन, यश रावल और मुकेश निवासी मलकपुर थाना बड़ौत जिला बागपत (उत्तर प्रदेश) गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए लक्सर अस्पताल भिजवाया, जहां इलाज के दौरान सौरभ की मौत हो गई थी.

मृतक सौरभ के चाचा ने दर्ज कराया केस:लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रोथान ने बताया कि मृतक सौरभ के चाचा सुनील कुमार निवासी मलकपुर थाना द्वारा मामले में पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Aug 10, 2024, 5:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details