नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर अमेरिकी वीजा हासिल करने की कोशिश करने वाली एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मामले की जांच शुरू कर दी है. भारत में अमेरिकी दूतावास ने बुधवार को दिल्ली पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि पंजाब की रहने वाली जशनदीप कौर नाम की एक महिला ने गैर-आप्रवासी वीजा के लिए आवेदन किया था. उसने अपने ऑनलाइन वीजा आवेदन में दावा किया कि वह 19 अक्टूबर, 2020 से 31 जुलाई, 2022 तक हरियाणा में कपूर एसोसिएट्स में प्रशासनिक सहायक के रूप में कार्यरत थी.
आरोपी ने स्वीकार की अपनी गलती
लेकिन, अमेरिकी दूतावास के अधिकारियों के साथ साक्षात्कार के दौरान, आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने कभी कपूर एसोसिएट्स के लिए काम नहीं किया और उसे फर्जी दस्तावेज जसवंत सिंह नाम के एक अन्य आरोपी से मिले, जो उसके पिता का दोस्त है. कौर ने कहा कि उसने केसी ओवरसीज एजुकेशन करनाल के. सिंह और वंशिका के माध्यम से वीजा के लिए आवेदन किया था और वीजा जारी होने पर वह सिंह को 1.5 लाख रुपये का भुगतान करेगी, शिकायत में कहा गया है.