नई दिल्ली/नोएडा:फर्नीचर कारोबारी के 40 लाख रुपए हड़पने के मामले में थाना सेक्टर-24 में दो आरोपियों के खिलाफ रविवार को मुकदमा दर्ज हुआ है. मुकदमा पुलिस कमिश्नर के आदेश पर दर्ज हुआ है. दिल्ली के सरोजनी नगर निवासी सुरजीत कुमार ने बताया कि वह मोरना गांव में टेंट एवं फर्नीचर का कार्य करते हैं. सेक्टर-61 स्थित मानसरोवर अपार्टमेंट निवासी हरवीर यादव ने वर्ष 2013 में सर्फाबाद गांव में जमीन खरीदकर फ्लैट बनाने शुरू किए. उस दौरान हरवीर यादव ने फ्लैट बनाने के लिए रुपए उधार मांगे.
शिकायतकर्ता का दावा है कि उन्होंने विश्वास होने के चलते वर्ष 2014 में 40 लाख रुपये उधार दे दिए. तय समय पर जब हरवीर ने पैसे वापस नहीं किए तो शिकायतकर्ता ने इसके लिए टोकना शुरू कर दिया. कई बार टोकना के बाद जब शिकायतकर्ता ने मामले की शिकायत पुलिस से करने को कहा तो हरवीर यादव ने एक फ्लैट खरीदने का प्रस्ताव रख दिया. उसकी बातों में आकर शिकायतकर्ता ने 2021 में एक फ्लैट 18 लाख रुपये में खरीद लिया और जिसकी रजिस्ट्री हरवीर यादव ने कर दी.
हरवीर ने बाकी के 22 लाख रुपये भी जल्द देने का झांसा दिया. कुछ दिन बाद जांच के दौरान शिकायतकर्ता को पता चला कि हरवीर यादव ने उसके फ्लैट की रजिस्ट्री धोखाधड़ी से फर्जी दस्तावेज तैयार कर दिल्ली कोंडली के यूसुफ को कर दी है. पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की तो आरोपी ने 5-5 लाख रुपये के आठ चेक दिए. सभी चेक बैंक में बाउंस हो गए. इसका विरोध करने पर आरोपी ने शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित ने मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से की, पर उस समय सुनवाई नहीं हुई. अब इस मामले में पुलिस कमिश्नर के आदेश पर हरवीर यादव और युसुफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.