लखनऊ: राजधानी लखनऊ में पुलिस का एक बार फिर अमानवीय चेहरा सामने आया है. जहां हजरतगंज थाने की चौकी इंचार्ज समेत कई पुलिस कर्मियों पर महिला को थर्ड डिग्री देने का आरोप लगा है. दरअसल, दिसंबर 2023 के मामले में कोर्ट के आदेश पर पीजीआई पुलिस ने सभी आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस वालों ने मुझसे बुरी तरह मारपीट की
पीड़ित महिला ने बताया कि वह हजरतगंज थाने क्षेत्र में एक अपार्टमेंट में मनोज टेलानी के घर में पिछले तीन सालों से काम कर रही थी. नवंबर 2023 को अपने मालिक से अपना वेतन लेने गई थी, लेकिन मालिक ने उसे गाली देकर भगा दिया. मुझे लगा कि वो गुस्से में है, तो वो वापस चली गई. कुछ दिनों के बाद फिर मैंने उनसे वेतन मांगा, तो वो फिर से गली गलौज करने लगा. इसके बाद उन्होंने मुझ पर घर में रखे जेवर चुराने का झूठा आरोप लगा दिया. दारुलशफा चौकी इंचार्ज और उनकी टीम की मदद से उन्होंने मुझे झूठे केस में फंसाने की कोशिश की, फिर पुलिस वालों ने मुझसे बुरी तरह मारपीट की. इसके बाद मैंने कोर्ट का रास्ता अपनाया और कोर्ट के कहने पर ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.