उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमित शाह के फेक वीडियो मामले में पूर्व मंत्री लालजी वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज, घर पहुंची दिल्ली पुलिस - Home Minister Amit Shah fake video

अंबेडकरनगर से 'इंडिया' गठबंधन के प्रत्याशी लालजी वर्मा ने मंगलवार (Amit Shah Edited Video Case) को अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नफरत की राजनीति करती है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 30, 2024, 6:11 PM IST

मीडिया से बातचीत करते 'इंडिया' गठबंधन के प्रत्याशी लालजी वर्मा

अम्बेडकरनगर : अम्बेडकरनगर लोकसभा सीट से 'इंडिया' गठबंधन के सपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री लालजी वर्मा के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. लालजी वर्मा पर यह मुकदमा गृहमंत्री अमित शाह के एक वीडियो को कथित तौर पर शेयर करने को लेकर हुआ है. दिल्ली पुलिस ने बीती 28 अप्रैल को मुकदमा दर्ज किया है. कथित तौर पर वीडियो शेयर करने के मामले में सोमवार 29 अप्रैल की आधी रात दिल्ली पुलिस नोटिस लेकर पहुंची.

लालजी वर्मा ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन सभा में भारी संख्या में भीड़ जुटाकर लालजी वर्मा ने एक सियासी संदेश भी दिया. नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए लालजी वर्मा ने कहा कि सरकार विपक्ष के नेताओं को फंसाना चाहती है. बीजेपी की मंशा थी मेरा नामांकन दाखिल न होने पाए. दिल्ली पुलिस रात में 11 बजे मेरे घर पहुंची. मेरा नामांकन रोकने के लिए साजिश रची गई है. लेकिन, इसका जवाब जनता देगी. यह चुनाव मैं नही लड़ रहा हूं बीजेपी के खिलाफ जनता चुनाव लड़ रही है.

उन्होंने कहा कि हमने नामांकन दाखिल किया है. हम जनता के बीच जाकर इस सरकार जो आम जनता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जो भारतीय जनता पार्टी का कुशासन है, जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी नफरत की राजनीति करती है और साथ ही साथ बाबा साहब के संविधान को बदलने का प्रयास कर रही है, उसको लेकर जागरूक किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि 29 तारीख को रात 11:30 बजे पुलिस हमारे घर पहुंच गई, जो इस बात को साबित करता है कि भारतीय जनता पार्टी विपक्षी नेताओं को डराकर, धमकाकर और जिस तरीके से सूरत में उन्होंने किया. इस तरह का आचरण करना चाहती है लेकिन, अंबेडकर नगर की आम जनता संघर्ष करने वाली जनता है और हम सब लोग जो आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हैं, किसी भी संघर्ष से डरने वाले नहीं हैं. कितने भी मुकदमे कर लें, आम जनता के साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी के कुशासन को मिटाने का काम करेंगे.

सपा के राष्ट्रीय महासचिव लालजी वर्मा अम्बेडकरनगर से 'इंडिया' गठबंधन के प्रत्याशी हैं. आज कल सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सपा नेता लालजी वर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया था, जिसके बाद पुलिस ने 28 अप्रैल को मुकदमा दर्ज किया और दूसरे दिन ही रात 11 बजे के बाद नोटिस लेकर लालजी वर्मा के घर पहुंच गई.

यह भी पढ़ें : गुवाहाटी में रोड शो के दौरान ईटीवी भारत से बोले शाह, पूर्वोत्तर से दक्षिण तक हर तरफ बीजेपी की लहर - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें : अमित शाह फेक वीडियो केस: कांग्रेस MLA जिग्नेश मेवानी का पीए और AAP कार्यकर्ता अरेस्ट, 16 लोगों को समन - Amit Shah Edited Video Case

ABOUT THE AUTHOR

...view details