अम्बेडकरनगर : अम्बेडकरनगर लोकसभा सीट से 'इंडिया' गठबंधन के सपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री लालजी वर्मा के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. लालजी वर्मा पर यह मुकदमा गृहमंत्री अमित शाह के एक वीडियो को कथित तौर पर शेयर करने को लेकर हुआ है. दिल्ली पुलिस ने बीती 28 अप्रैल को मुकदमा दर्ज किया है. कथित तौर पर वीडियो शेयर करने के मामले में सोमवार 29 अप्रैल की आधी रात दिल्ली पुलिस नोटिस लेकर पहुंची.
लालजी वर्मा ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन सभा में भारी संख्या में भीड़ जुटाकर लालजी वर्मा ने एक सियासी संदेश भी दिया. नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए लालजी वर्मा ने कहा कि सरकार विपक्ष के नेताओं को फंसाना चाहती है. बीजेपी की मंशा थी मेरा नामांकन दाखिल न होने पाए. दिल्ली पुलिस रात में 11 बजे मेरे घर पहुंची. मेरा नामांकन रोकने के लिए साजिश रची गई है. लेकिन, इसका जवाब जनता देगी. यह चुनाव मैं नही लड़ रहा हूं बीजेपी के खिलाफ जनता चुनाव लड़ रही है.
उन्होंने कहा कि हमने नामांकन दाखिल किया है. हम जनता के बीच जाकर इस सरकार जो आम जनता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जो भारतीय जनता पार्टी का कुशासन है, जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी नफरत की राजनीति करती है और साथ ही साथ बाबा साहब के संविधान को बदलने का प्रयास कर रही है, उसको लेकर जागरूक किया जाएगा.