चन्दौली : विजिलेंस विभाग के चालक और आरक्षी के साथ मारपीट के आरोप में अलीनगर थाने में बीजेपी नेता सूर्यमुनी तिवारी, समर्थक मदन चौहान और 20 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मारपीट, बंधक बनाने समेत गंभीर अपराधों की धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. ऐसे में बीजेपी नेता के लिए मश्किलें बढ़ गईं हैं. बीजेपी नेता पर मुकदमा दर्ज किए जाने से समर्थकों में आक्रोश है. वहीं समर्थकों ने अवैध वसूली में संलिप्त भ्रष्ट कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की मांग की है.
विदित हो कि बिजली उपभोक्ताओं से अवैध वसूली के आरोपी विजिलेंस कार्यालय में संविदा पर तैनात चालक और आरक्षी को बीजेपी नेता सूर्यमुनी तिवारी के समर्थकों ने पीट दिया और पकड़कर थाने ले गए. बड़ी संख्या में बीजेपी नेता और कार्यकर्ता थाने में जुट गए. जानकारी के बाद विजिलेंस विभाग के एएसपी और सीओ भी मौके पर पहुंच गए.
गौरतलब है कि आधा दर्जन उपभोक्ताओं ने विजिलेंस कर्मियों पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई. वहीं, विजिलेंस विभाग के आरक्षी ने भी मारपीट की तहरीर दी थी. लोगों का आरोप था, कि विजिलेंस कर्मी उपभोक्ताओं से अवैध वसूली करते हैं. हालांकि पुलिस ने बीजेपी नेता पर मुकदमा दर्ज किया है. इससे उनके समर्थकों में खासा आक्रोश है.
इसे भी पढ़े-भाजपा नेता भाइयों ने सगे भाई से कीचड़ और जूता चटवाया, परिवार समेत आत्मदाह करने पहुंचा पीड़ित, पुलिस ने की कार्रवाई - case registered against BJP leaders