ETV Bharat / bharat

नितिन गडकरी को मिला YouTube का गोल्डन बटन, जानें इससे सालाना कितनी है कमाई - NITIN GADKARI YOUTUBE GOLDEN BUTTON

नितिन गडकरी हमेशा से साफगोई से अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं. वे सोशल मीडिया से सालाना मोटी रकम कमाते हैं.

Nitin Gadkari got YouTube's Golden Button
केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को गोल्डन बटन सौंपते गूगल एशिया पैसिफिक में यूट्यूब के क्षेत्रीय निदेशक अजय विद्यासागर (Nitin Gadkaris X Handle)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 8, 2024, 7:40 PM IST

हैदराबादः केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी देश के चुनिंदा नेताओं में राजनीति ही नहीं सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं. 6 नवंबर को उनके यूट्यूब चैनल को गोल्डन बटन मिला, जो 10 लाख सब्सक्राइबर व निर्धारित व्यूज पूरा होने पर मिलता है. नई दिल्ली में उनके कार्यालय में गूगल एशिया पैसिफिक में यूट्यूब के क्षेत्रीय निदेशक अजय विद्यासागर ने एक समारोह में गोल्डन बटन भेंट किया. इसका वीडियो उन्होंने अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर भी किया है.

इस समारोह का वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने अपने एक्स प्लेटफार्म पर लिखा कि "लोगों के विश्वास और समर्थन का प्रतीक - आप सभी के साथ यात्रा साझा करने के लिए गोल्डन बटन प्राप्त करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं. धन्यवाद, YouTube."

केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने 25 मार्च 2015 को अपना यूट्यूब चैनल @NitinGadkariOfficial बनाया था. 11 नवंबर 2024 तक नितिन गडकरी के यूट्यूब चैनल का 12 लाख (1.2 मिलिन) सब्सक्राइबर हैं. 4,258 वीडियो अब तक अपलोड किये गये हैं. इस दौरान 225,690,801 व्यूज उनके वीडिय पर मिले हैं. बता दें कि एक लाख सब्सक्राइबर पर सिल्वर बटन, 10 लाख सब्सक्राइबर पर गोल्डन बटन, 1 करोड़ सब्सक्राइबर पर डायमंड बटन, 50 मिलियन (1 मिलियन-10 लाख) सब्सक्राइबर पर रूबी बटन यूट्यूब की ओर से दिया जाता है. सब्सक्राइबर संख्या के साथ व्यूज का भी मानक है.

सालाना यूट्यूब से 36 लाख से ज्यादा कमाते हैं गडकरी
नितिन गड़करी ने इंडियन एक्सप्रेस की ओर से आयोजित कार्यक्रम में अपनी YouTube से आय के बारे में खुलासा किया था. कार्यक्रम के आधार पर 1 अगस्त 2023 को इकोनॉमिक्स टाइम में छपी रिपोर्ट केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने बताया था कि वे हर महीने अकेले यूट्यूब से 3 लाख रुपये कमाते हैं. वहीं चुनाव आयोग को मार्च 2024 को दिये गये शपथ पत्र में नितिन गडकरी ने 2022-2023 में अपनी आय 1,38,4550 होने की जानकारी दी है.

नितिन गडकरी ने की लाइफ और मेडिकल इंश्योरेंस पर GST खत्म करने की मांग, क्या सुनेंगी वित्त मंत्री - GST on life insurance premiums

हैदराबादः केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी देश के चुनिंदा नेताओं में राजनीति ही नहीं सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं. 6 नवंबर को उनके यूट्यूब चैनल को गोल्डन बटन मिला, जो 10 लाख सब्सक्राइबर व निर्धारित व्यूज पूरा होने पर मिलता है. नई दिल्ली में उनके कार्यालय में गूगल एशिया पैसिफिक में यूट्यूब के क्षेत्रीय निदेशक अजय विद्यासागर ने एक समारोह में गोल्डन बटन भेंट किया. इसका वीडियो उन्होंने अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर भी किया है.

इस समारोह का वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने अपने एक्स प्लेटफार्म पर लिखा कि "लोगों के विश्वास और समर्थन का प्रतीक - आप सभी के साथ यात्रा साझा करने के लिए गोल्डन बटन प्राप्त करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं. धन्यवाद, YouTube."

केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने 25 मार्च 2015 को अपना यूट्यूब चैनल @NitinGadkariOfficial बनाया था. 11 नवंबर 2024 तक नितिन गडकरी के यूट्यूब चैनल का 12 लाख (1.2 मिलिन) सब्सक्राइबर हैं. 4,258 वीडियो अब तक अपलोड किये गये हैं. इस दौरान 225,690,801 व्यूज उनके वीडिय पर मिले हैं. बता दें कि एक लाख सब्सक्राइबर पर सिल्वर बटन, 10 लाख सब्सक्राइबर पर गोल्डन बटन, 1 करोड़ सब्सक्राइबर पर डायमंड बटन, 50 मिलियन (1 मिलियन-10 लाख) सब्सक्राइबर पर रूबी बटन यूट्यूब की ओर से दिया जाता है. सब्सक्राइबर संख्या के साथ व्यूज का भी मानक है.

सालाना यूट्यूब से 36 लाख से ज्यादा कमाते हैं गडकरी
नितिन गड़करी ने इंडियन एक्सप्रेस की ओर से आयोजित कार्यक्रम में अपनी YouTube से आय के बारे में खुलासा किया था. कार्यक्रम के आधार पर 1 अगस्त 2023 को इकोनॉमिक्स टाइम में छपी रिपोर्ट केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने बताया था कि वे हर महीने अकेले यूट्यूब से 3 लाख रुपये कमाते हैं. वहीं चुनाव आयोग को मार्च 2024 को दिये गये शपथ पत्र में नितिन गडकरी ने 2022-2023 में अपनी आय 1,38,4550 होने की जानकारी दी है.

नितिन गडकरी ने की लाइफ और मेडिकल इंश्योरेंस पर GST खत्म करने की मांग, क्या सुनेंगी वित्त मंत्री - GST on life insurance premiums
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.