रोहतास: भोजपुरी के चर्चित अभिनेता पवन सिंह पर आचार संहिता उलंघन के 6 मामले दर्ज किए गए हैं. रोहतास पुलिस ने इसकी पुष्टि की है. मंगलवार को रोहतास जिला के काराकाट लोकसभा क्षेत्र में भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने रोड शो किया था. उन पर आरोप है कि रोड शो के दौरान आवश्यकता से अधिक वाहन का उन्होंने उपयोग किया. जिसको लेकर भोजपुरी अभिनेता पर केस दर्ज किया गया है.
"भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह को जितने गाड़ी की परमिशन दी गई थी. उससे कहीं अधिक वाहन का उन्होंने अपने रोड शो में प्रयोग किया. जिसको लेकर अलग-अलग थानों में उन पर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है."- कुमार संजय, एसडीपीओ बिक्रमगंज
इन-इन थाना क्षेत्रों में केस दर्जः बता दे की पवन सिंह काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ताल ठोक रहे हैं. जिसको लेकर पहली बार उन्होंने 23 अप्रैल मंगलवार को जन आशीर्वाद यात्रा के तहत रोड शो किया था. जिस जिस थाना क्षेत्र से पवन सिंह का रोड शो गुजरा, उस थाना क्षेत्र में पवन सिंह के खिलाफ जिला प्रशासन के द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के काराकाट, बिक्रमगंज, संजौली आदि थानों में ये मामले दर्ज किए गए हैं.
जिला प्रशासन ने स्वत: संज्ञान लियाः पिछले दिनों भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर जानकारी दी थी कि वह काराकाट लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. उसके बाद पहली बार मंगलवार को क्षेत्र के लोगों से मिलने के लिए रोड शो किया. इस दौरान काफी भीड़ उमड़ी थी. कहीं कहीं लोगो ने तो जेसीबी से फूलों की वर्षा की. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्वतः संज्ञान लिया.