पटना:मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंहपर बुधवार को नौरंगा गांव में हमला हुआ था. सोनू-मोनू गैंग पर फायरिंग का आरोप लगा था. इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से करीब 60-70 राउंड गोली चली थी. वहीं इस गैंगवार के बाद अब पटना के पीरबहोर थाना में तीन प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसमें एक केस बाहुबली अनंत सिंह के खिलाफ भी हुआ है.
मोकामा गैंगवार में तीन केस दर्ज: पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और सोनू मोनू गैंग के बीच हुई गोलीबारी मामले में अब तक तीन प्राथमिकी दर्ज हुई है. पहली प्राथमिकी मुकेश कुमार के आवेदन के आधार पर की गई है. जिसमें उसने सोनू-मोनू पर 60 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. दूसरी प्राथमिकी अनंत सिंह पर दर्ज हुई है. उनके समर्थकों पर पुलिस के साथ अभद्रता करने और काम में बाधा डालने का आरोप लगा है. वहीं जिसके घर पर फायरिंग हुई, उसने भी अपने बेटे की हत्या की नीयत से गोलीबारी करने की शिकायत दर्ज कराई है.
अनंत सिंह के खिलाफ केस दर्ज:पटना के ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि अनंत सिंह के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है. उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी मिलने के बाद जब पुलिस बल के साथ थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे, तब पूर्व विधायक अनंत सिंह के समर्थकों ने उनके साथ अभद्रता की. पुलिस टीम को सही ढंग से काम नहीं करने दिया गया. इसी को लेकर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
"22 जनवरी 2025 की शाम को पंचमहला थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव में दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई थी. मौके से तीन खोखा बरामद हुआ था. इस मामले में पटना के पीरबहोर थाना में तीन प्राथमिकी दर्ज हुई है. इनमें एक मामला पूर्व विधायक अनंत सिंह के खिलाफ और एक मामला सोनू-मोनू पर दर्ज हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है."-विक्रम सिहाग, ग्रामीण एसपी, पटना