रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में शराब कारोबारी के साथ साझेदारी करने पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. एक महिला ने अपने पति के परिचितों पर शराब के कारोबार में साझेदारी करने के नाम पर 25 लाख की रकम हड़पने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि परिचितों के रकम हड़पने के बाद उनके पति की हार्ट अटैक से मौत हो गई. महिला ने पति की मौत का जिम्मेदार धोखाधड़ी करने वाले आठ लोगों को ठहराया है. महिला ने पुलिस को इस मामले में तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने एक महिला समेत आठ लोगों पर केस दर्ज कर लिया है.
बता दें रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ढंढेरा स्थित अशोक नगर निवासी सुनीता देवी नामक महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर में महिला ने बताया है कि साल 2023 अप्रैल माह में उनके पति प्रमोद कुमार के एक परिचित ने शराब व्यवसाय में साझेदारी करने की बात कही. परिचित के विश्वास में आकर शराब व्यवसाय में उनके पति साझेदार बनने के लिए राजी हो गए. इसी दौरान उनके पति ने परिचित को करीब 25 लाख रुपये की रकम दे दी. महिला का आरोप है कि परिचित ने उनके पति को साझेदार न बनाकर एक महिला और छह लोगों को साझेदार बना लिया. जब इस बात की जानकारी उनके पति को लगी तो उन्होंने अपनी रकम वापस मांगी. महिला का आरोप है कि पैसे वापस मांगने पर परिचित ने उनके पति को जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद उनके पति मानसिक रूप से परेशान रहने लगे. इसके बाद उनके पति को हार्ट अटैक आ गया. जिसके बाद उन्हें देहरादून में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. जहां कुछ दिनों बाद ही उनकी मौत हो गई.