राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री शेखावत का विरोध जारी, 11 के खिलाफ केस दर्ज, भाजपा विधायक धरने पर बैठे - Protest Against Shekhawat

जोधपुर के भालू गांव में केंद्रीय मंत्री के हुए विरोध के बाद अब पुलिस भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर रही है. शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह इस गिरफ्तारी के विरोध में एएसपी से भिड़ गए. बाबूसिंह पुलिस की कार्रवाई और कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमे को लेकर शुक्रवार को चामू थाने का घेराव कर रहे हैं.

Protest Against Shekhawat
गजेंद्र सिंह शेखावत और भाजपा का विरोध

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 8, 2024, 12:14 PM IST

Updated : Mar 8, 2024, 12:26 PM IST

शेखावत के विरोध में 11 भाजपाइयों के खिलाफ मामला दर्ज

जोधपुर. जिले के भालू गांव में गुरुवार को जनसंपर्क के दौरान केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के मामले ने तूल पकड़ लिया है. गजेंद्र सिंह शेखावत और विधायक बाबू सिंह राठौड़ के बीच खींचतान बढ़ गई है. देर रात को भाजपा कार्यकर्ताओं को घरों से पकड़ कर ले जाने वाले पुलिस कर्मियों और बाबू सिंह राठौड़ के बीच नोकझोंक की बात भी सामने आई है. एएसपी जयदेव सिंह सिहाग कार्यकर्ताओं को ले जाने पर आमादा थे, तो बाबूसिंह ने विरोध किया और उन्हें पुलिस को ले जाने नहीं दिया, विधायक ने पूछा कि बिना नोटिस दिए रात को कैसे भाजपा कार्यकर्ताओं को घरों से उठा रहे हो. राठौड़ ने कार्यकर्ताओं की जगह उन्हें गिरफ्तार करने की बात कही. जिसके बाद एएसपी ने उन्हें थाने आने कहा और कार्यकर्ताओं को छोड़ दिया.

11 भाजपा नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज: इस मामले में पुलिस ने अलसुबह 3 बजे 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इधर, बाबूसिंह ने पुलिस की कार्रवाई और कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमे को लेकर आज चामू थाने का घेराव करने की घोषणा भी की थी जिसके बाद आज वो थाने के बाहर धरने पर बैठ गए. शेरगढ़ से भाजपा के विधायक बाबू सिंह राठौड़ ने बताया कि रात 11:00 बजे पुलिस ने अलग-अलग टीम में बनाकर भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों पर जाकर दबिशें दी और महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया. उधर पुलिस का कहना था कि कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री पर पथराव किया, जबकि विधायक का कहना है कि रात के किसी भी वीडियो में पत्थर फेंकने या किसी के चोटिल होने की खबर नहीं है. उन्होंने कहा कि पुलिस भाजपा कार्यकर्ताओं को ही टारगेट कर रही है. बाबू सिंह राठौड़ का कहना है कि जो कार्यकर्ता केंद्रीय मंत्री से मिलने पहुंचे थे, पुलिस ने उन्हें रोका और मंत्री से मिलने नहीं दिया.

11 भाजपाइयों के खिलाफ मामला दर्ज

इसे भी पढ़ें :केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ जोधपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लगाए नारे

गतिरोध के पीछे स्थानीय राजनीति :दरअसल, भालू गांव में शेखावत के कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष राम सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता पहुंचे थे. जहां पर भाजपा की अपेक्षा ज्यादातर कांग्रेस के लोग वहां उपस्थित थे, जिन्होंने पदाधिकारियों को आने से रोका. उनके इशारे पर पुलिस ने भी भाजपा के कार्यकर्ताओं को मिलने से रोका. इससे विवाद हुआ और सभा में शेखावत के विरोध में नारे लगे. उनके काफिले के सामने भी लोग आ गए. पुलिस ने इसे जेड श्रेणी की सुरक्षा में बाधा माना और राज कार्य में बाधा, पथराव करने सहित अन्य आरोप से जुड़ी धाराओं में मामला दर्ज किया है.

Last Updated : Mar 8, 2024, 12:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details