जोधपुर: कांगो बुखार से हुई महिला की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग की टीमें महिला के आवासीय इलाके में तैनात हैं. पांच परिजनों के ब्लड, यूरिन और स्वाब के नमूने लिए गए हैं. साथ ही 17 पशुओं के भी सैंपल लिए गए. इन्हें जांच के लिए राज्य के बाहर भेजा गया है. इधर, 30 सितंबर को महिला जिस निजी अस्पताल में भर्ती हुई थी, वहां के एक दर्जन से ज्यादा कर्मचारियों को मृतका के परिजनों के नमूनों की रिपोर्ट आने तक निगरानी में रखा गया है.उनकी मॉनिटरिंग जोधपुर ग्रामीण डिप्टी सीएमएचओ डॉ प्रीतम सिंह कर रहे हैं.
डॉ सिंह के अनुसार महिला उपचार के दौरान निजी से सरकारी अस्पताल में रेफर हुई थी, जहां से परिजन अहमदाबाद लेकर गए थे. सरकारी अस्पताल के चिकित्सा कर्मियों को भी चिह्नित किया गया है.उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही हैं. यदि कोई लक्षण पाए जाते हैं तो उपचार शुरू कर जांच कराई जाएगी. फिलहाल, विभाग की टीमें मुस्तैद है. उल्लेखनीय है कि निकटवर्ती ग्राम नांदड़ा कलां निवासी महिला की अहमदाबाद के निजी अस्पताल में मौत हो गई थी. उसके नमूने अस्पताल ने पुणे भेजे थे.रिपोर्ट में महिला में कांगो बुखार का वायरस पाया गया था.