राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांगो फीवर से मौत का मामला: परिजनों के सैंपल की रिपोर्ट आने तक निजी अस्पताल के कर्मचारी भी रहेंगे निगरानी में

कांगो बुखार से महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. विभाग ने निजी अस्पताल के कर्मचारियों को निरानी में रखा है.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 4 hours ago

Congo Fever In Jodhpur
परिजनों के सैंपल की रिपोर्ट आने तक निजी अस्पताल के कर्मचारी भी रहेंगे निगरानी में (Photo ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर: कांगो बुखार से हुई महिला की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग की टीमें महिला के आवासीय इलाके में तैनात हैं. पांच परिजनों के ब्लड, यूरिन और स्वाब के नमूने लिए गए हैं. साथ ही 17 पशुओं के भी सैंपल लिए गए. इन्हें जांच के लिए राज्य के बाहर भेजा गया है. इधर, 30 सितंबर को महिला जिस निजी अस्पताल में भर्ती हुई थी, वहां के एक दर्जन से ज्यादा कर्मचारियों को मृतका के परिजनों के नमूनों की रिपोर्ट आने तक निगरानी में रखा गया है.उनकी मॉनिटरिंग जोधपुर ग्रामीण डिप्टी सीएमएचओ डॉ प्रीतम सिंह कर रहे हैं.

डॉ सिंह के अनुसार महिला उपचार के दौरान निजी से सरकारी अस्पताल में रेफर हुई थी, जहां से परिजन अहमदाबाद लेकर गए थे. सरकारी अस्पताल के चिकित्सा कर्मियों को भी चिह्नित किया गया है.उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही हैं. यदि कोई लक्षण पाए जाते हैं तो उपचार शुरू कर जांच कराई जाएगी. फिलहाल, विभाग की टीमें मुस्तैद है. उल्लेखनीय है कि निकटवर्ती ग्राम नांदड़ा कलां निवासी महिला की अहमदाबाद के निजी अस्पताल में मौत हो गई थी. उसके नमूने अस्पताल ने पुणे भेजे थे.रिपोर्ट में महिला में कांगो बुखार का वायरस पाया गया था.

पढ़ें: पांच साल बाद फिर लौटा 'कांगो', जोधपुर की एक महिला की मौत, अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग

पशुओं का भी करवाया जाएगा सर्वे:मृतका खुद पशुपालन से जुड़ी थी. वह गाय पालती थी. वहां से 17 नमूने लिए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग पशुपालन विभाग के साथ संपर्क बनाकर आसपास के घरों के पशुओं का भी सर्वे करेगा.खास तौर से पशुओं में पाए जाने वाले परजीव की पड़ताल की जाएगी, क्योंकि कांगो फ़ीवर यानी क्रीमियन-कांगो रक्तस्रावी बुखार है. यह जानवरों के शरीर पर रहने वाले कीट के काटने से होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details