राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में कुएं से तीन शव मिलने का मामला, महिला का प्रेमी निकला आरोपी, गिरफ्तार - Alwar triple murder

अलवर में कुएं से तीन शव मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने तीनों की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी थी और शव कुएं में फेंक दिया था.

alwar triple murder Accused
alwar triple murder Accused

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 14, 2024, 7:19 PM IST

महिला का प्रेमी निकला आरोपी.

अलवर.शहर के वैशाली नगर थाना पुलिस ने ट्रिपल मर्डर केस का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी इसराइल (45) पुत्र दीन मोहम्मद निवासी घेघोली थाना उद्योग नगर को गिरफ्तार किया है. 12 फरवरी को कुएं से एक महिला, बालक और एक बालिका का शव मिला था, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर आरोपी को दबोचा है.

पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि 12 फरवरी को वैशाली नगर थाना अंतर्गत एक कुएं में तीन शव मिले थे. मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की. सबसे पहले शवों की शिनाख्त की गई. बुधवार को उनका पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. वहीं, पुलिस की छानबीन में यह पता लगा कि महिला के पति की मृत्यु हो गई थी. इसके बाद से ये इसराइल नाम के व्यक्ति के संपर्क में थी. कुछ दिन पहले महिला किसी अन्य व्यक्ति के संपर्क में आई. इसके बाद वह इसराइल को छोड़कर जाना चाहती थी.

पढ़ें. कुएं में मिले तीनों शवों की हुई शिनाख्त, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि आरोपी 12 फरवरी को आरोपी महिला के घर गया और कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा मिलकर तीनों को पिला दी. इसके बाद उसने महिला और दोनों बच्चों की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी और शव वहीं छोड़कर चला गया. आरोपी ने सुनसान जगह की तलाश की और बकतल के पास एक कुएं में तीनों शवों को फेंक कर चला गया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details