राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बेकाबू कार से लोगों को रौंदने का मामला, इलाज के दौरान 3 लोगों की मौत - आबूरोड में सड़क हादसा

आबूरोड में बेकाबू कार ने सोमवार शाम को सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंद दिया था, इस हादसे में 12 लोग घायल हो गए थे. इनमें से तीन लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है.

3 people died during treatment
3 people died during treatment

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 13, 2024, 5:58 PM IST

सिरोही. जिले में रीको थाना क्षेत्र के पुराने चेक पोस्ट पर सोमवार शाम को एक बेकाबू कार ने सड़क किनारे कई लोगों को रौंद दिया था. इस हादसे में 12 लोग घायल हो गए थे, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे में घायल 3 लोगों ने मंगलवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने मंगलवार को दो मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों का सौंप दिया है.

रीको थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि सोमवार शाम को पुराने चेक पोस्ट पर अंबाजी की ओर से आ रही एक कार के चालक ने तेज गति और लापरवाही से कार चलाते हुए सड़क किनारे खड़ें लोगों और ठेले वालों को चपेट में ले लिया था. इस हादसे में 12 लोग घायल हो गए थे. इन्हें उपचार के लिए राजकीय अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को गुजरात के पालनपुर और उदयपुर रैफर किया गया था.

इसे भी पढ़ें-सिरोही में बेकाबू कार ने 12 लोगों को कुचला, 8 गंभीर घायल गुजरात रेफर

आरोपी चालक गिरफ्तार : थानाधिकारी ने बताया कि पालनपुर में उपचार के दौरान सियावा निवासी शंकर, छापरी निवासी अर्जुन और खापा निवासी गेनाराम की मौत हो गई. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. हादसे में घायल भैराराम की रिर्पोट पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. कार चालक योगेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, मृतक गेनाराम के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है, जिसका पोस्टमार्टम बुधवार को किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details