परिजनों ने थाने पर किया विरोध प्रदर्शन जयपुर. राजधानी के करणी विहार थाना इलाके में युवक की बैट से पीट-पीटकर हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मृतक के परिजनों के साथ समाज के लोगों ने गुरुवार को करणी विहार थाने पर विरोध प्रदर्शन किया. परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. 2 अप्रैल को सीएमओ में तैनात इंस्पेक्टर प्रशांत शर्मा के बेटे क्षितिज शर्मा ने सब्जी का ठेला लगाने वाले मोहनलाल की हत्या कर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने क्षितिज शर्मा को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं, इंस्पेक्टर प्रशांत शर्मा को पुलिस मुख्यालय की ओर से सस्पेंड कर दिया गया, लेकिन मृतक के परिजन आरोपी के परिवार के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. मृतक के परिजनों का कहना है कि आरोपी के साथ हत्या में उसके परिवार के लोगों ने भी सहयोग किया था. मृतक मोहनलाल की मां ने कहा कि हत्यारे को फांसी की सजा होनी चाहिए. उन्होंने पुलिस पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि हत्या में आरोपी का सहयोग करने वाले उसके परिवारजनों को भी सजा मिलनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें-CMO में तैनात इंस्पेक्टर का बेटा युवक की हत्या मामले में गिरफ्तार, इंस्पेक्टर ने दिखाई दी धौंस- कुछ नहीं बिगाड़ सकते - Jaipur Bat Scandal
ये था मामला : घटना 2 अप्रैल मंगलवार रात करीब 10:30 बजे की है. आरोपी क्षितिज स्कूटी लेकर घर से बाहर गया था. मोहनलाल सड़क पर पैदल घूम रहा था. इस दौरान आरोपी क्षितिज और मृतक मोहन के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. इसके बाद क्षितिज अपनी स्कूटी को घर के अंदर खड़ी करके हाथ में बैट लेकर बाहर आया और मोहन पर बैट से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया. चीख पुकार सुनकर आरोपी के पिता भी घर से बाहर निकलकर मौके पर पहुंचे. इस दौरान क्षितिज के पिता भी सीसीटीवी फुटेज में मौके पर मौजूद नजर आ रहे हैं.
सिर पर लगातार ताबड़तोड़ वार किए : बैट के ताबड़तोड़ वार से मोहनलाल घायल होकर सड़क पर गिर गया और लहूलुहान हो गया. जमीन पर गिरने के बाद भी आरोपी ने बैट से वार किया. वारदात के बाद आरोपी के परिवार के सदस्यों की मदद से लहुलुहान मोहन को कार में डालकर अस्पताल ले जाया गया. जगदंबा नगर निवासी मृतक मोहनलाल दशहरा मैदान में सब्जी का ठेला लगाता था. मृतक के तीन बहनें हैं. वह अपनी मां और छोटी बहन के साथ जगदंबा नगर में रहता था.