रामगढ़, रांची: नयानगर बरकाकाना के दुर्गा मंडप के पास रामनवमी समारोह के दौरान बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद और उनके अंगरक्षक के साथ हुए दुर्व्यवहार का मामला तूल पकड़ने लगा है. प्रदेश कांग्रेस ने जहां अपने विधायक अंबा प्रसाद के साथ हुए बदसलूकी पर नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की मांग की है. वहीं, इस घटना के पीछे भाजपा-आजसू के समर्थकों का हाथ बताते हुए चुनाव में संभावित हार को देखते हुए हताशा में उठाया गया कदम बताया है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ऋषि कुमार ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा है कि इसमें शामिल जो भी लोग हैं उन पर जल्द से जल्द कार्रवाई हो.
घटना से आजसू ने किया इनकार
अपने कार्यकर्ताओं पर लग रहे आरोप से आजसू ने इनकार किया है. आजसू प्रवक्ता देवशरण भगत ने घटना पर अनभिज्ञता व्यक्त करते हुए कहा है कि आजसू के कार्यकर्ता ऐसी आचरण कर ही नहीं सकते. आपको बता दें कि रामनवमी के शोभा यात्रा के दौरान बुधवार को विधायक अंबा प्रसाद आयोजन समिति के मंच से जैसे ही संबोधित करने के लिए माइक ली तो उनसे कुछ लोगों ने माइक छीनने की कोशिश की. इसके बाद धक्का मुक्की शुरू हो गई, जिसमें विधायक के अंगरक्षक और दो अन्य लोग घायल हो गए. घटना के बाद बरकाकाना ओपी में अंगरक्षक के द्वारा मामला दर्ज कराया गया है.
अपने साथ हुए इस तरह की बदसलूकी पर अंबा प्रसाद ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि इस घटना से आजसू के चारित्रिक गिरावट प्रमाणित होता है. अपने आवास पर मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए अंबा प्रसाद ने कहा कि पूजा समिति के कार्यकर्ता के द्वारा जब मुझे आशीर्वचन देने के लिए माइक प्रदान किया गया, तो विरोधी लोगों ने मेरे कार्यकर्ता के साथ भी मारपीट की और मेरे साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मेरे हाथों से माइक छीना गया. विधायक ने पूरे मामले पर पुलिस प्रशासन से कठोर कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा है कि जब स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ आजसू के कार्यकर्ता इस तरह की हरकत कर सकते हैं तो पूरे क्षेत्रवासियों के साथ क्या किया जाएगा यह चिंता का विषय है.
आजसू के रामगढ़ जिला अध्यक्ष ने क्या कहा