दौसा. जिले में गुरुवार को एक महिला आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के साथ अधीनस्थ कर्मचारियों द्वारा अभद्रता करने और काम नहीं करने देने की धमकी देने का मामला सामने आया है. मामला, दौसा जिले के महुवा उपखंड में स्थित रशीदपुर आयुर्वेदिक औषधालय का है. जहां एक महिला आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के साथ उसी विभाग में कार्यरत कंपाउंडर द्वारा अभद्रता करने के आरोप हैं. मामले में महिला चिकित्सा अधिकारी द्वारा अपने उच्चाधिकारियों से मामले की शिकायत की गई है. वहीं उच्चाधिकारियों ने इस मामले में दोनों कंपाउंडरों को नोटिस जारी किया है.
राजकीय कार्य नहीं करने की देते है धमकी: जिले के एक आयुर्वेद औषधालय में चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यरत महिला ने अपने ही विभाग के दोनों कंपाउंडरों पर आरोप लगाते हुए बताया कि दोनों के द्वारा उसे मानसिक तनाव दिया जा रहा है. वहीं औषधालय में काम नहीं करने देने के धमकी देते हैं.
पढ़ें:डिलीवरी वार्ड स्टाफ ने की पीएमओ से अभद्रता, चिकित्सकों और नर्सिंगकर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार
फोन पर करते है अभद्रता:साथ ही महिला आयुर्वेद चिकित्साधिकारी ने आरोप लगाए कि इन लोगों द्वारा फोन पर अभद्रता की जाती है. साथ ही सामाजिक क्षेत्र में बदनाम करने की धमकी देते हैं. जिसके कारण काफी परेशानियों उठानी पड़ रही हैं. इस संबंध में पीड़िता महिला आयुर्वेद चिकित्साधिकारी ने उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर उक्त कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में आयुर्वेद विभाग दौसा उपनिदेशक डॉक्टर हरकेश मीना ने बताया कि महिला आयुर्वेद चिकित्साधिकारी द्वारा विभाग के ही दो कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दी है. ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों कर्मचारियों को नोटिस जारी कर मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है. वहीं मामले में दोषी पाए जाने पर कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.