उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

AMU की रिटायर्ड महिला प्रोफेसर से ठगे थे 75 लाख रुपये, गिरोह का मास्टरमाइंड पटना से गिरफ्तार - ALIGARH NEWS

महिला को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसाने और गिरफ्तारी की धमकी देकर की थी ठगी.

ठगी का आरोपी गिरफ्तार
ठगी का आरोपी गिरफ्तार (Photo credit: cyber crime police)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 7, 2025, 9:57 PM IST

अलीगढ़ :साइबर क्राइम थाना पुलिस ने रिटायर्ड महिला प्रोफेसर से 75 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने महिला को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसाने और गिरफ्तारी की धमकी देकर ठगी की थी. पुलिस आरोपी को पटना से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर अलीगढ़ लाई है.


एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) की रिटायर्ड प्रोफेसर कमर जहां को एक कॉल आई थी, जिसमें उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग में संलिप्त बताते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होने की धमकी दी गई थी. ठगों ने महिला को एक फर्जी मुकदमे की कॉपी भेजी, जिससे वह डर गईं. डर के माहौल में वह डिजिटल अरेस्ट हो गईं. उन्होंने ठगों के बताए खातों में कुल 75 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए.

उन्होंने बताया कि महिला ने अलग-अलग बैंक खातों में रकम ट्रांसफर किये. पटना के एक बैंक में 37 लाख रुपये, राजस्थान के एक बैंक में 25 लाख रुपये, पश्चिम बंगाल के स्थित बैंक में 5 लाख रुपये, गुजरात के जामनगर स्थित बैंक में 8 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिये. ठगों ने महिला के आधार कार्ड और पैन कार्ड का इस्तेमाल कर उनके बैंक खातों की पूरी जानकारी हासिल कर ली थी. ठगों ने महिला को बार-बार नकली रसीदें भेजकर विश्वास में लिया.


उन्होंने बताया कि घटना की शिकायत मिलने के बाद साइबर क्राइम थाना अलीगढ़ ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के दौरान, गिरोह के मास्टरमाइंड अमरेश कुमार सिंह का नाम सामने आया. वह बिहार के वैशाली का रहने वाला है. पुलिस आरोपी को पटना से गिरफ्तार कर कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर अलीगढ़ लाई है. पुलिस ने आरोपी के पास से ठगी में इस्तेमाल किए गए उपकरण बरामद किए हैं.

इनमें एक कंप्यूटर सेट, लैपटॉप, पांच सिमकार्ड, आठ एटीएम कार्ड, 17 चेकबुक, सात क्यूआर कोड, दो डिजिटल हस्ताक्षर, चार मोहरें, चार फर्जी फर्म के दस्तावेज शामिल हैं. जांच में पता चला है कि आरोपी अमरेश कुमार का खाता 17 अन्य साइबर धोखाधड़ी मामलों में भी शामिल है. ये मामले देश के विभिन्न राज्यों जैसे आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक और महाराष्ट्र में दर्ज हैं.

एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि साइबर क्राइम रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई. आरोपी से पूछताछ जारी है और गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस अब उन खातों का ब्यौरा खंगाल रही है, जिनमें ठगी के पैसे ट्रांसफर किए गए थे. बैंक खातों को फ्रीज करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

यह भी पढ़ें : यूपी में साइबर ठगों ने महिला वैज्ञानिक से की ठगी, डिजिटल अरेस्ट कर ट्रांसफर कराए 8.30 लाख रुपये - CYBER FRAUD IN MEERUT

ABOUT THE AUTHOR

...view details