झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में 40 लाख की ठगी! आईपीएस को मिली जांच की जिम्मेदारी, जानिए क्या है मामला - PUBLIC COMPLAINT RESOLUTION PROGRAM

पलामू में आयोजित जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में 40 लाख की ठगी का मामला सामने आया है.

Jan Shikayat Samadhan Program
पलामू में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का शुभारंभ करते आईजी सुनील भास्कर. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 22, 2025, 8:27 PM IST

Updated : Jan 22, 2025, 8:33 PM IST

पलामूः जिले के सभी अनुमंडल क्षेत्र के थाने में बुधवार को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें एक व्यक्ति के साथ 40 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में पलामू रेंज के आईजी सुनील भास्कर शामिल हुए. इस दौरान पलामू एसपी रीष्मा रमेशन भी मौजूद रहीं.

जानकारी देते पलामू रेंज के आईजी सुनील भास्कर. (वीडियो-ईटीवी भारत)

ठगी के मामले में जांच के निर्देश

मेदिनीनगर टाउन थाना में आयोजित कार्यक्रम में एक व्यक्ति अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा. पुलिस ने पूरे मामले में संबंधित व्यक्ति से बात की तो पता चला कि व्यक्ति के साथ करीब 40 लाख रुपये की ठगी हुई है. आईजी ने तत्काल इसकी जांच की जिम्मेवारी प्रशिक्षु आईपीएस दिव्यांशु शुक्ला को सौंप दी.

50 सभी अधिक मामलों का निष्पादन

पलामू में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में 50 से भी अधिक मामलों का निष्पादन किया गया है. टाउन थाना में आयोजित कार्यक्रम में 30 से भी अधिक मामलों का निपटारा हुआ. अधिकतर मामले जमीन विवाद और पारिवारिक विवाद से जुड़े थे.

जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के माध्यम से आम लोगों के समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. सिविल डिस्प्यूट से जुड़े मामलों का सिविल प्रशासन के साथ मिलकर समाधान किया जा रहा है. एक व्यक्ति के साथ 40 लाख की ठगी का मामला आया था. इसकी जांच की जिम्मेदारी प्रशिक्षु आईपीएस को दी गई है.” -सुनील भास्कर,आईजी पलामू रेंज

पोती की शादी की फरियाद लेकर पहुंची महिला

पलामू के पड़वा के रहने वाली एक महिला अपनी पोती की शादी की लिए फरियाद लेकर पहुंची थी. महिला गोतिया की लड़ाई में जमीन बेच नहीं पा रही थी. पूरे मामले में पुलिस के तरफ से मौके पर मौजूद सदर अंचल पदाधिकारी ने महिला से मामले की जानकारी ली. इस दौरान एएसपी राकेश कुमार सिंह, प्रशिक्षु आईपीएस दिव्यांशु शुक्ला, सदर अनुमंडल पदाधिकारी मणि भूषण प्रसाद समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-

जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन, अधिकतर मामले जमीन विवाद से जुड़े - PUBLIC GRIEVANCE RESOLUTION PROGRAM

पाकुड़ में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में शामिल हुए डीआईजी, कहा-पुलिस और पब्लिक के बीच की दूरी को खत्म करना उद्देश्य - PUBLIC GRIEVANCE RESOLUTION PROGRAM

जन शिकायत समाधान कार्यक्रमः कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान, हजारीबाग पुलिस ने सुनी दिव्यांग फरियादी की समस्या - JAN SHIKAYAT SAMADHAN

Last Updated : Jan 22, 2025, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details