जयपुरः राजधानी जयपुर में जबरन धर्म परिवर्तन करने और धोखे से शादी करने का मामला सामने आया है. एक शादीशुदा युवक ने लड़की को प्यार के जाल में फंसा कर शादी कर ली. शादी के बाद पीड़िता की प्रॉपर्टी बिकवाकर रुपए हड़प लिए. बाद में पता चला कि युवक पहले से शादीशुदा है और पांच संतानें भी हैं. पीड़िता ने विधायक बालमुकुंद आचार्य से न्याय की गुहार लगाई. युवती ने विधायक के साथ जयपुर पुलिस कमिश्नरेट पहुंच कर सोमवार देर शाम को शिकायत दी है. वहीं, एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि पीड़िता की शिकायत प्राप्त हुई है. मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं.
युवती ने शिकायत में बताया कि वह मुंबई की रहने वाली है, 2020 में इवेंट कार्यक्रम के दौरान जयपुर आई थी. लॉकडाउन लगने से वापस मुंबई नहीं जा सकी. स्वास्थ्य के लिए जयपुर में एक जिम जॉइन कर लिया, जहां जिम ट्रेनर से मुलाकात हुई. युवक ने अपने प्रेम जाल में फंसाकर युवती का धर्म परिवर्तन करवाकर 18 अक्टूबर 2021 को शादी कर ली. पीड़िता का आरोप है कि युवक ने शादी से पहले ही जबरन शारीरिक संबंध बना लिए थे.
पढ़ें :Rajasthan: धर्म परिवर्तन के खिलाफ बिल लाएगी राजस्थान सरकार, मंत्री बोले- कड़ी सजा का प्रावधान करेंगे
जांच के आदेशः युवती ने बताया कि शादी के बाद एक बेटी का जन्म हो गया. इसके बाद पता चला कि आरोपी युवक पहले से शादीशुदा है और उसके पांच संताने भी हैं. वहीं, इस मामले में एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है. उसमें युवक पर जबरन धर्म परिवर्तन करवाने, धोखे से प्रॉपर्टी हड़पने और धोखे से शादी करने का आरोप लगाया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं.
धमकियां देने का आरोपः आरोप लगाया है कि पीड़िता की मुंबई में स्थित पैतृक संपत्ति को ओने-पौने दामों पर बेचकर रुपए हड़प लिए. अब तलाक का दबाव बनाकर धमकियां भी दे रहा है. पीड़िता ने जयपुर के हवा महल विधायक बालमुकुंद आचार्य से संपर्क किया और न्याय की गुहार लगाई. विधायक ने पीड़िता को एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप के सामने पेश किया और पीड़िता ने शिकायत दर्ज करवाई. पीड़िता का आरोप है कि शास्त्री नगर थाने में उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई. विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि इस तरह लव जिहाद करके लड़कियों को फंसाया जा रहा है.
यह बोले विधायकः विधायक बालमुकुंद आचार्य ने बताया कि आरोपी ने अपनी शादी छुपाकर झूठ बोलकर दूसरी शादी कर ली. पीड़िता की मुंबई में करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी थी. करोड़ों की प्रॉपर्टी को जल्दीबाजी में लाखों रुपए में बिका दी. प्रॉपर्टी बेचकर पीड़िता को जयपुर किराए के मकान में रखने लगा था. प्रॉपर्टी और रुपए हड़पने के बाद युवक पीड़िता के साथ मारपीट करने लग गया. अब पीड़िता को तलाक के पेपर पर साइन करने के लिए धमका रहा है. आरोप लगाया कि पीड़िता का जबरन धर्म परिवर्तन करवाया गया. अब लड़की को परेशान कर रहा है. पीड़िता ने एडिशनल पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी है.