चंदौली : बिजली विभाग के विजिलेंस कर्मचारियों की पिटाई मामले में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा को घेरा है. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. अखिलेश ने X पर पोस्ट किया है-'पुलिस के प्रति जीरो टालरेंस का कारनामा : पुलिस का भाजपाइयों ने किया अपहरण. अब क्या पुलिसवालों को एफ़आईआर लिखवाने भाजपा मुख्यालय जाना पड़ेगा.' अंत में योगी सरकार पर तंज कसते हुए लिखा-'बस यही दिन देखना बाक़ी था'. इसके अलावा सपा प्रवक्ता मनोज सिंह काका और अमिताभ ठाकुर ने भी यह वीडियो शेयर करते हुए न सिर्फ भाजपा सरकार को घेर है बल्कि डीजीपी से कार्रवाई की भी मांग की है.
दरअसल शुक्रवार को बिजली विभाग की विजिलेंस टीम के सिपाही और संविदा पर कार्यरत चालक को रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने पहले तो पीटा. उसके बाद उन्हें जबरन गाड़ी में बैठाकर पीटते हुए थाने ले आए. इस दौरान मौके पर सकलडीहा विधानसभा के उम्मीदवार रहे सूर्यमणि तिवारी भी मौजूद रहे. हालांकि बाद में विजिलेंस आलाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद भाजपा नेता सूर्यमणि तिवारी समेत 22 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. इस पूरे मामले पर भाजपा नेता ने सफाई दी. कहा कि रिश्वत लेने के आरोप में जनता इनलोगों को पीट रही थी. हम उन्हें बचाकर अपनी गाड़ी से थाने ले आए.