राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पूर्व सीएम अशोक गहलोत के OSD रहे लोकेश शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज - Assault case regarding car parking

Assault case registered against Lokesh Sharma, राज्य के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज हुआ है. एक सरकारी अधिकारी ने जयपुर के महेश नगर थाने में लोकेश शर्मा और उनके भाई के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया है.

Assault case registered against Lokesh Sharma
Assault case registered against Lokesh Sharma

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 10, 2024, 9:02 PM IST

Updated : Mar 10, 2024, 9:12 PM IST

जयपुर.प्रदेश के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज हुआ है. एक सरकारी अधिकारी ने जयपुर के महेश नगर थाने में लोकेश शर्मा और उनके भाई के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया है. बीते दिन महेश नगर में कार पार्किंग को लेकर झगड़ा हुआ था. वहीं, लोकेश शर्मा के परिवार की ओर से भी मामला दर्ज करवाया गया है. दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज करके जांच पड़ताल की जा रही है. बताया जा रहा है कि घटना शनिवार शाम को महेश नगर के भगवती नगर इलाके की है.

जानें पूरा मामला :महेश नगर थाने के सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि भगवती नगर निवासी आरएएस अधिकारी भूराराम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वो उद्योग और वाणिज्य विभाग जयपुर में सहायक आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं. शनिवार शाम को उनके साथी घर के बाहर कार खड़ी करके सामान रख रहे थे, तभी पड़ोस में रहने वाले विकास शर्मा ने कार का शीशा बजाकर गाली गलौच की. साथ ही कार की पार्किंग को लेकर कहा सुनी हो गई. पीड़ित का आरोप है कि विकास शर्मा ने कार को जल्दी से हटाने के लिए धमकाया और गाली गलौच किया. वहीं, पीड़ित ने आरोप लगाया है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा और उनके भाई ने मारपीट की है. वहीं, लोकेश शर्मा के भाई विकास शर्मा ने भी आरएएस अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें -राजस्थान फोन टैपिंग मामले में गहलोत के पूर्व OSD लोकेश शर्मा को गिरफ्तारी से मिली राहत बरकरार

इस पूरे मामले पर लोकेश शर्मा का कहना है कि एक व्यक्ति घर के मेन गेट के बाहर गाड़ी खड़ी करके चला गया था. जब वो लौटा तो घर के बाहर गेट पर गाड़ी रखने को लेकर उनके भाई ने रोक-टोक की. इस बात को लेकर सामने वाले पक्ष के लोगों ने गाली गलौच शुरू कर दी. साथ ही मारपीट करने लगे. आरएएस अधिकारी ने अपने पद की धौस दिखाई. ऐसे में वो उन्होंने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन बात बिगड़ने पर उन्होंने मामले की शिकायत महेश नगर थाने में की.

Last Updated : Mar 10, 2024, 9:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details