मेरठ: यू-ट्यूबर बनाने का झांसा देकर जीशान नाम का एक युवक मेरठ में हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाता था फिर उन्हें भगा ले जाता था. आरोप है कि जीशान जागृति विहार की एक किशोरी को लेकर फरार हो गया. किशोरी के परिवार के लोग और हिंदू संगठन के लोगों ने थाने पर पहुंचकर हंगामा किया.
इसके बाद पुलिस जीशान को गिरफ्तार करने के लिए आगे आई है. जीशान पर आरोप है कि वह हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाता था. उसके फेसबुक एकाउंट से पुलिस ने काफी वीडियो भी डाउनलोड कर ली हैं. सात मई को आरोपित ने किशोरी के साथ एक वीडियो भी अपने फेसबुक एकाउंट से अपलोड किया था. पुलिस माधवपुरम में उसका ठिकाना ढूंढने में लगी हुई है.
मेरठ के जागृति विहार में रहने वाले पेंटर की 15 वर्षीय बेटी को माधवपुरम में रहने वाले जीशान ने अपने प्रेमजाल में फंसा कर अगवा कर लिया. किशोरी के पिता की तहरीर पर मेडिकल थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
मामला दो संप्रदाय से जुड़ा होने पर हिंदू संगठन के लोगों ने किशोरी की बरामदगी को लेकर मेडिकल थाने में हंगामा कर दिया. उनका आरोप है कि यू-ट्यूबर बनाने का झांसा देकर जीशान हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसता है. उनके जरिये ही अन्य लड़कियों से दोस्ती करता है. मेडिकल पुलिस ने जीशान की धरपकड़ के लिए टीम बनाई है ताकि आरोपी की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जा सके.