श्रीगंगानगर:51-पी ब्लॉक स्थित एक कंसल्टेंसी के संचालक सहित दो व्यक्तियों पर 5 लाख रुपए लेकर एक युवक को गलत वीजा से विदेश भेज देने का मामला दर्ज किया गया है. श्रीगंगानगर की कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
श्रीगंगानगर के एसपी गौरव यादव ने बताया कि साधुवाली निवासी जयनारायण की ओर से अदालत में इस्तगासा दायर किया गया था. इसमें सलूजा कंसल्टेंसी के मालिक व प्रबंधक प्रमोद सलूजा और साधुवाली के वार्ड नंबर 8 निवासी अजीतसिंह पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया. जयनारायण ने रिपोर्ट में बताया कि वह अपने पुत्र करण बिश्नोई को नौकरी के लिए विदेश भेजने चाहता था. अजीतसिंह ने कहा कि वह विदेश भेजने का काम करता है. करण को विदेश भेजकर वहां की नागरिकता दिलाने के साथ नौकरी भी दिला देगा. इसके लिए उसे 5 लाख रुपए देने होंगे. जयनारायण के अनुसार अजीत सिंह ने शुरुआती कार्रवाई के लिए उससे, उसके बेटे तथा बेटे के दोस्त सुखविंदर सिंह से 15-15 हजार रुपए 25 मई 2023 को ले लिए जो कि सलूजा कंसल्टेंसी के खाते में डलवाए गए. इसके बाद अजीत सिंह तथा प्रमोद सलूजा थोड़े-थोड़े दिनों में फाइल चार्ज के नाम से लेकर विदेश भेजने तथा नौकरी दिलवाने के नाम पर 5 लाख रुपए ले लिए. इसके बाद प्रमोद सलूजा और अजीत ने उसके बेटे को वीजा और टिकट लाकर दी.