उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अपना दल (एस) के पूर्व विधायक के बेटे पर रेप कर वीडियो वायरल करने का मुकदमा - SONBHADRA RAPE CASE

Sonbhadra News: पूर्व विधायक और बसपा नेता के दूसरे बेटे ने युवती और उसके परिवार वालों पर लगाया ब्लैकमेल करने का आरोप, FIR दर्ज कराई.

Etv Bharat
अपना दल (एस) के पूर्व विधायक के बेटे पर रेप कर वीडियो वायरल करने का मुकदमा. (Photo Credit; ETV Bharat Archive)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 30, 2024, 12:17 PM IST

सोनभद्र: यूपी के सोनभद्र के दुद्धी विधानसभा सीट से अपना दल (सोनेलाल) के पूर्व विधायक हरिराम चेरों के बेटे पर एक दलित युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. युवती का आरोप है कि 16 नवंबर को हरिराम चेरों के बेटे मंगलम चेरों ने उसे धोखे से दुद्धी के शिवाजी तालाब के पास बुलाया. जब उसने आने से मना किया तो उसने कहा कि तुम्हारी अश्लील फोटो और वीडियो मेरे पास हैं, अगर नहीं आई तो वायरल कर दूंगा.

जब वह मौके पर पहुंची तो मंगलम चेरों ने उसे पास में स्थित घर में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसी दौरान जब उसने मंगलम चेरों से विवाह करने की बात कही, तो उसने उससे मारपीट शुरू कर दी. सूचना मिलने पर उसकी मां और भाई भी मौके पर पहुंचे. लेकिन, तब तक वह भाग चुका था. वहीं, दूसरी तरफ आरोपी मंगलम चेरों के भाई यतींद्र चेरों ने भी युवती, उसकी मां और भाई के खिलाफ ब्लैकमेल करने का अरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है.

युवती की तरफ से दर्ज एफआईआर में पूर्व विधायक और वर्तमान में बसपा नेता हरिराम चेरों के बेटे मंगलम चेरों पर आरोप लगाया गया है कि पहले भी वह शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म कर चुका है. पुलिस ने मंगलम चेरों के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

वहीं, आरोपी के भाई यतींद्र चेरों ने भी मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है 16 नवंबर को उसका भाई मंगलम बाजार में अपना बकाया पैसा लेने गया था. इस दौरान रंजिश को लेकर के युवती और उसके भाई चंदन वर्मा और मां प्रमिका देवी ने उसे घेर कर मारा पीटा. किसी तरह उसने दूसरे घर में छिपकर अपनी जान बचाई.

आरोपी के भाई ने तहरीर में बताया कि मंगलम चेरो का छेका/बरीक्षा 12 नवम्बर को हुआ है. इसके बाद युवती और परिजन उससे रुपए ऐंठना चाहते हैं. घटना के बाद से ही उनका भाई गायब है और उसका मोबाइल भी बंद है. आरोपी के भाई ने उसके साथ किसी अप्रिय घटना होने का अंदेशा जताया है.

दुद्धी थाने के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार बताया कि दोनों तरफ से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच करके सच्चाई पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंःपत्नी से त्रस्त रेल कर्मी ने नौकरी छोड़ी; घर छोड़कर भागा, 3 साल बाद बस की हेल्परी करते मिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details