सोनभद्र: यूपी के सोनभद्र के दुद्धी विधानसभा सीट से अपना दल (सोनेलाल) के पूर्व विधायक हरिराम चेरों के बेटे पर एक दलित युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. युवती का आरोप है कि 16 नवंबर को हरिराम चेरों के बेटे मंगलम चेरों ने उसे धोखे से दुद्धी के शिवाजी तालाब के पास बुलाया. जब उसने आने से मना किया तो उसने कहा कि तुम्हारी अश्लील फोटो और वीडियो मेरे पास हैं, अगर नहीं आई तो वायरल कर दूंगा.
जब वह मौके पर पहुंची तो मंगलम चेरों ने उसे पास में स्थित घर में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसी दौरान जब उसने मंगलम चेरों से विवाह करने की बात कही, तो उसने उससे मारपीट शुरू कर दी. सूचना मिलने पर उसकी मां और भाई भी मौके पर पहुंचे. लेकिन, तब तक वह भाग चुका था. वहीं, दूसरी तरफ आरोपी मंगलम चेरों के भाई यतींद्र चेरों ने भी युवती, उसकी मां और भाई के खिलाफ ब्लैकमेल करने का अरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है.
युवती की तरफ से दर्ज एफआईआर में पूर्व विधायक और वर्तमान में बसपा नेता हरिराम चेरों के बेटे मंगलम चेरों पर आरोप लगाया गया है कि पहले भी वह शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म कर चुका है. पुलिस ने मंगलम चेरों के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.