उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में 100 से अधिक छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, छात्र संघ चुनाव को लेकर विवि कैंपस में किया था हंगामा - STUDENT UNION ELECTIONS

श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के ऋषिकेश कैंपस में शुक्रवार को छात्रों ने किया था विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा.

STUDENT UNION ELECTIONS
ऋषिकेश श्री देव सुमन विवि में छात्रों का प्रदर्शन (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 26, 2024, 2:10 PM IST

ऋषिकेश: श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के ऋषिकेश कैंपस में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर धरना देना कुछ छात्रों को भारी पड़ गया. पुलिस ने नेशनल हाईवे जाम करने और पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या का प्रयास करने के आरोप में 100 से 120 छात्रों पर मुकदमा दर्ज किया है.

छात्रों पर ये भी आरोप है कि उन्होंने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की है और सरकारी कार्य में बाधा भी डाली है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही अज्ञात छात्रों को भी चिन्हित किया जा रहा है. बता दें कि छात्र संघ चुनावों को लेकर उत्तराखंड हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी. याचिका पर सुनवाई के दौरान सरकार का पक्ष सुनने के हाईकोर्ट ने उसे निस्तारित कर दिया था. जिससे साफ हो गया था कि इस साल प्रदेश के अंदर छात्र संघ चुनाव नहीं होंगे.

इस खबर के सामने आने के बाद से ही छात्र नेता कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में प्रदर्शन कर सरकार से छात्र संघ चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार 25 अक्टूबर को श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के ऋषिकेश कैंपस में कुछ छात्रों ने हंगामा करते हुए नेशनल हाईवे जाम करने के साथ ही पानी की टंकी पर भी चढ़ गए थे. पुलिस ने किसी तरह छात्रों को समझाकर बुझाकर नीचे उतारा था. ऋषिकेश कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि मामले में पुलिस ने 100 से 120 अज्ञात छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

पढ़ें--

ABOUT THE AUTHOR

...view details