लक्सर: हरिद्वार की लक्सर कोतवाली क्षेत्र के निरंजनपुर गांव निवासी जौनी लाल ने न्यायालय को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह न्यायालय में चल रहे अपने एक मामले की तारीख पर जा रहा था. तभी लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर गर्ग डिग्री कॉलेज के निकट गांव के सुरेश और उसके बेटे तुषार और ऋषभ ने उसकी गाड़ी रुकवाकर उसे गाड़ी से नीचे उतार लिया और उसके साथ गाली गलौज करते हुए चाकू से हमला किया.
इस हमले में वह बुरी तरह घायल हो गया. उसके शोर मचाने पर आसपास के लोगों के मौके पर पहुंचे तो हमलावर मौके से भाग निकले. आरोप है कि मामले में पुलिस से शिकायत करने पर आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिस पर उसे न्यायालय की शरण लेनी पड़ी.
न्यायालय ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने के आदेश लक्सर कोतवाली पुलिस को दिए. जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
लाखों की नकदी और ज्वेलरी चोरी का खुलासा:देहरादून की कोतवाली पटेल नगर पुलिस ने बंद घर में हुई लाखों रुपये की ज्वेलरी और नकदी चोरी की घटना का खुलासा करते हुए घटना को अंजाम देने वाले गैंगस्टर समेत 2 आरोपियों को परवल की तरफ से आने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लगभग 5 लाख रुपये की ज्वेलरी और नकदी बरामद हुई. गिरफ्तार आरोपियों में से एक आरोपी पहले भी लूट, डकैती और रेप जैसे कई संगीन अपराधों में जेल जा चुका है.