गोपालगंज: जिले के पुलिस अधीक्षक के एक आदेश से हड़कंप मच गया है.गोपालगंज के 53 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एसपी अवधेश दीक्षित के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है.
गोपालगंज में 53 पुलिस अधिकारियों पर FIR: इतने बड़े संख्या में आईओ पर मामला दर्ज करने के आदेश से पुलिस महकमे से लेकर आम जनता के बीच भी चर्चाओं का बाजार गर्म है. चर्चा इस बात की है कि आखिर क्यों एसपी ने इतना बड़ा आदेश दिया है.
क्या है FIR करने का कारण?:दरअसल इस संदर्भ में बताया जाता है कि 53 ऐसे पुलिस पदाधिकारी हैं, जो किसी न किसी मामले में जांच अधिकारी (आईओ) थे. जब इनका तबादला दूसरे जिलों में हुआ, तो उन्होंने केस का प्रभार नए अधिकारियों को नहीं सौंपा. इसके परिणामस्वरूप, कई मामले लंबित रह गए.
5-10 साल पुराने मामले: इन्हीं अनियमितताओं के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 316(5) के तहत इन सभी 53 पुलिस अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज की गई है. इनमें कुचायकोट, गोपालपुर, महम्मदपुर और बरौली थानों में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी रिपोर्ट के आधार पर, इन अधिकारियों पर आपराधिक विश्वासघात का मामला दर्ज किया गया है. ये सभी मामले पांच से दस साल पुराने बताए जा रहे हैं.