राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कार्डियक सर्जन की अस्पताल में मौत, बुखार के चलते हुए थे भर्ती

जोधपुर के ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव गहलोत का अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. उन्हें बुखार के चलते भर्ती कराया गया था.

जोधपुर के ह्रदय रोग विशेषज्ञ की मौत
जोधपुर के ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव गहलोत की मौत (ETV Bharat File Photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 3, 2024, 3:25 PM IST

जोधपुर :राजस्थान में जोधपुरशहर के जाने-माने ह्रदय रोग विशेषज्ञ (कार्डियक सर्जन) डॉ. राजीव गहलोत का मंगलवार सुबह उपचार के दौरान वसुंधरा अस्पताल में निधन हो गया. डॉ. गहलोत यहीं पर ही अपनी सेवाएं दे रहे थे. मूलतः जोधपुर निवासी डॉ. गहलोत ने सम्पूर्णानन्द मेडिकल कॉलेज में ही पढ़ाई कर डाक्टरी और ह्रदय रोग में विशेषज्ञता हासिल की और काफी समय तक एमडीएम अस्पताल में भी कार्डियक सर्जन के रूप में सेवाएं दी थी.

सोमवार रात बुखार के चलते तबीयत बिगड़ने के बाद डॉ. राजीव को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मंगलवार सुबह टेस्टिंग रिपोर्ट में प्लेटलेट्स 18 हजार आई थी. इसी बीच उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई. उनको बचाने के प्रयास किए गए, लेकिन उनकी मौत हो गई. उनके निधन की सूचना मिलते ही उनके साथी डॉक्टर और मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर भी अस्पताल पहुंचे.

आशंका जताई जा रही है कि उनकी मौत डेगूं के चलते हुई है. हालांकि, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है. वसुंधरा अस्पताल के निदेशक डॉ. संजय मकवाना से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं हो सकी. डॉ राजीव गहलोत की पत्नी भी स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं. उनकी पार्थिव देह को अंतिम संस्कार के लिए घर ले जाया गया है.

इसे भी पढ़ें-Rajasthan: डेंगू जांच में पॉजीटिव आई युवती की अस्पताल में मौत, स्वास्थ्य विभाग बोला 'डेथ ऑडिट' के बाद ही पता चलेगा सही कारण

अचानक हुई मौत से सभी हतप्रभ :2 दिन पहले ही एक नए अस्पताल की शुरुआत के मौके पर डॉक्टर्स के एक गेट टू गैदर हुआ था, जिसमें डॉ. राजीव गहलोत भी शामिल थे. वहां उन्होंने अपने साथियों के साथ काफी देर तक वक्त बिताया, लेकिन अचानक उनके निधन की सूचना ने सबको हतप्रभ कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details