बाड़मेर.जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. यहां एक तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी ने सड़क किनारे चल रही दो महिलाओं को अपनी चपेट में ले लिया. इनमें एक गर्भवती महिला थी. वह अपनी भाभी के साथ हॉस्पिटल में चेकअप करवाने के बाद घर लौट रही थी. इस दौरान एक तेज रफ्तार बोलेरो ने दोनों को टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद गाड़ी दोनों को करीबन 200 मीटर तक घसीटे हुए ले गई.
दरसअल जिले के चौहटन पुलिस थाना क्षेत्र के चौहटन आगौर रामदेव जी मंदिर पश्चिम निवासी वीरादेवी (25) पत्नी हनुमानराम अपनी गर्भवती ननद हीरा को हॉस्पिटल चेकअप करवाने के लिए मंगलवार सुबह घर से बाड़मेर गए थे. दोपहर बाद चेकअप करवाकर वापस बाड़मेर-चौहटन रोड उपरला फांटे के पास बस से उतरकर सड़क किनारे पैदल घर की तरफ जा रहे थे. इस दौरान एक तेज रफ्तार बोलेरो कैंपर ने दोनों को टक्कर मार दी. इससे दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. ड्राइवर गाड़ी लेकर भाग गया. इस हादसे को लेकर स्थानीय लोगों में भारी रोष व्याप्त है. परिजनों ने शव उठाने से इनकार कर दिया है. पुलिस के अधिकारी परिजनों से समझाइश कर रहे हैं.