जैसलमेर. जिले में मंगलवार शाम हुए एक तेज रफ्तार कार के असंतुलित होकर पलटने से दो लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में अन्य 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जैसलमेर शहर के पास स्थित हड्डा गांव में यह हादसा हुआ है.
जानकारी के अनुसार हड्डा गांव के पास एक गाड़ी असंतुलित होकर पलट गई. गाड़ी में सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जैसलमेर जिला मुख्यालय स्थित राजकीय जवाहर चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टरों ने 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची, पुलिस मामले की जांच कर रही है.