डीग.भरतपुर से अलग होकर नए बने जिले डीग में मंगलवार देर रात साढ़े 8 बजे पान्होरी टोल के पास एक कार सवार ने दो बाइकों को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई. तीनों को डीग के हायर सेंटर में रेफर किया गया है. वहीं, मृतक के शव डीग अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
सदर थानाधिकारी आशुतोष ने जानकारी देते हुए बताया कि दो बाइकों पर चार लोग डीग से नगर की तरफ जा रहे थे. दूसरी ओर से स्विफ्ट कार आ रही थी जो डीग की तरफ जा रही थी. इस दौरान पान्होरी टोल के पास कार ने दोनों बाइकों को टक्कर मार दी, जिसमें अलवर जिले के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के बरखेड़ा निवासी बाइक सवार दीपक शर्मा (35 ) पुत्र श्रवण शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी प्रीति उम्र (32 ) घायल हो गई.