राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कार की टक्कर से विवाहिता की मौत खेत से घर लौटते समय हुआ हादसा - कार ने बाइक को टक्कर मार दी

बूंदी के केशवरापाटन से गुजर रहे मेगा स्टेट हाइवे पर एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार व्यक्ति और एक महिला घायल हो गई. घायल महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

woman died in the accident
कार की टक्कर से विवाहिता की मौत

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 28, 2024, 9:49 PM IST

बूंदी. जिले के केशवरायपाटन से गुजर रहे कोटा-दौसा मेगा स्टेट हाइवे पर खेराडी फाटक के पास शनिवार रात कार की टक्कर से बाइक सवार गंभीर घायल हो गए थे. रविवार को कोटा एमबीएस अस्पताल में उपचार के दौरान विवाहिता की मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

किशोरायपाटन थानाधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि केशवरायपाटन निवासी बाइक सवार रामलाल धाकड़ 60 वर्ष अपनी बहन कोटा के झाड़ गांव निवासी पार्वती 45 वर्ष के साथ खेत पर गए थे. रात को आते समय बाइक को पीछे से कापरेन की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. जिससे दोनों गंभीर घायल हो गए. दोनों को 108 एंबुलेंस से उपचार के लिए राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय केशवरायपाटन लेकर आए.

पढ़ें:तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से महिला की मौत, दस दिन बाद होनी है दो बेटियों की शादी

जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल पार्वती को कोटा रेफर किया गया. उपचार के दौरान पार्वती की मौत हो गई. सूचना पर केशोरायपाटन थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने कार को जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details