हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में खाई में गिरी कार, शिक्षक की मौत, दो बेटे गंभीर घायल - Shimla Car Accident - SHIMLA CAR ACCIDENT

Car fell into Ditch in Shimla: राजधानी शिमला में एक सड़क हादसा पेश आया, जिसमें एक शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कार सवार शिक्षक के दो बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उनका इलाज चल रहा है.

Car fell into Ditch in Shimla
शिमला सड़क हादसा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 21, 2024, 7:12 AM IST

शिमला: राजधानी शिमला में एक सड़क दुर्घटना में शिक्षक की मौत हो गई. ताजा मामला शिमला के चनोग पंचायत के कफलेट गांव के पास हुआ है. जहां एक कार हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में एक स्कूली शिक्षक की मौत हो गई. जबकि कार में सवार उनके दो बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

100 मीटर गहरी खाई में गिरी कार

एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि ये सड़क दुर्घटना शुक्रवार शाम 5 बजे पेश आई. जब स्कूल से छुट्टी के बाद शिक्षक अपने क्वार्टर (किराए के कमरे) के लिए जा रहे थे. इस दौरान ग्राम पंचायत चनोग के साथ लगते गांव का कफलेट के पास एक गाड़ी (नंबर HP 19-0103) हादसे का शिकार हो गई और सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे गहरी खाई में जाकर गिरी. हादसे के दौरान कार में शिक्षक के साथ उनके दो बेटे भी सवार थे. जो कि गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों घायलों का सायरी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

शिमला में हादसे का शिकार हुई कार (ETV Bharat)

चनोग स्कूल में थे शास्त्री के शिक्षक

एसपी शिमला ने बताया कि मृतक शिक्षक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चनोग में शास्त्री के पद पर तैनात थे. मृतक की पहचान पवन कुमार के तौर पर हुई है. वो सोलन जिले के अर्की के रहने वाले थे. गाड़ी पवन कुमार ही चला रहे थे. जिस समय ये दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया. दुर्घटना के बाद सभी को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन शिक्षक को जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दुर्घटना में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: दर्दनाक! ठियोग में बेकाबू ट्रक ने बुजुर्ग को रौंदा, सिर धड़ से हुआ अलग, मौके पर तोड़ा दम

ABOUT THE AUTHOR

...view details