रुद्रप्रयाग: बदरीनाथ हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जहां नरकोटा के पास एक कार अनियंत्रित होकर सीधे गहरी खाई में जा गिरी. जिससे कार सवार लोगों में चीख पुकार मच गई. इस हादसे में कार चालक समेत तीन लोग घायल हो गए. गनीमत रही कि कार नदी में नहीं समाई. जिससे बड़ी अनहोनी टल गई.
नरकोटा के पास खाई में गिरी कार: जानकारी के मुताबिक, बुधवार यानी 4 सितंबर को चमोली जिले से एक अल्टो कार संख्या UK 07 FA 6124 देहरादून जा रही थी. तभी बदरीनाथ हाईवे पर नरकोटा के पास अचानक अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर नीचे खाई में जा गिरी. गनीमत रही कि कार नीचे नदी तक नहीं पहुंची. जिससे कार नदी में समाने से बच गई.
वहीं, कार हादसे के सूचना मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को दी. सूचना मिलते ही तत्काल डीडीआरएफ और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. जिसके बाद घायलों को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया. पुलिस और डीडीआरएफ के जवानों ने कड़ी मशक्कत कर घायलों को सड़क तक लाए. जहां उन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेज दिया गया.