उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली में बड़ा सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत, कई लोग घायल - Chamoli Car Accident - CHAMOLI CAR ACCIDENT

Chamoli Car Accident चमोली में कर्णप्रयाग-रानीखेत हाईवे पर आदिबद्री के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जहां एक कार गहरी खाई में गिर गई. जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई है तो कार सवार चार लोग जख्मी हो गए हैं.

Chamoli Car Accident
आदिबद्री में कार खाई में गिरी (फोटो- एसडीआरएफ)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 7, 2024, 6:53 AM IST

Updated : Jul 7, 2024, 8:34 AM IST

गैरसैंण: चमोली जिले में आदिबद्री के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में एक बुजुर्ग महिला की जान चली गई. जबकि, चालक समेत कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि ये सभी लोग रुड़की से एक सगाई समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे.

जानकारी के मुताबिक, बीती देर रात कर्णप्रयाग-रानीखेत राष्ट्रीय राजमार्ग 109 पर आदिबद्री के पास कार संख्या UK 07 FR 5185 अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई. यह कार रुड़की से कर्णप्रयाग होते हुए आदिबद्री की तरफ आ रही थी. कार में चालक समेत 5 लोग सवार थे. जिसमें एक बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, कार सवार 4 लोग घायल हो गए. जिसमें से दो लोगों की स्थिति ज्यादा गंभीर बनी हुई है. जबकि, दो घायलों की स्थिति सामान्य है.

बताया जा रहा है कि कार रुड़की से आदिबद्री के कांसवा गांव जा रही थी. तभी आदिबद्री में पेट्रोल पंप के पास हादसे का शिकार हो गई. कार में सवार सभी लोग कर्णप्रयाग विकासखंड के कांसवा गांव (तलोजा) के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जो आपस में रिश्तेदार और पारिवारिक सदस्य हैं. ये लोग एक सगाई समारोह में शामिल होकर रुड़की से वापस अपने गांव आ रहे थे.

उधर, हादसे की सूचना मिलते ही कर्णप्रयाग एसडीएम व तहसीलदार, गैरसैंण और कर्णप्रयाग थाना पुलिस के साथ ही गौचर से एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पहुंची. जहां अंधेरे में ही रेस्क्यू अभियान को अंजाम दिया गया. रेस्क्यू टीम ने घायलों को खाई से निकालकर उपचार के लिए एंबुलेंस के जरिए उपजिला अस्पताल कर्णप्रयाग भेजा. जबकि, शव को भी खाई से निकाल लिया गया है.

मृतक का नाम-

  • बिंसरी देवी पत्नी स्व. कुशाल सिंह कुंवर (उम्र 80 वर्ष), निवासी- कांसवा, आदिबद्री, चमोली

घायलों के नाम-

  • मोहन प्रसाद नोनी पुत्र धर्मानंद (उम्र 58 वर्ष), निवासी- कांसवा, आदिबद्री, चमोली (चालक)
  • प्रियांशु कुंवर पुत्र राकेश चंद्र (उम्र 20 वर्ष), निवासी- कांसवा, आदिबद्री, चमोली
  • विक्रम सिंह कुंवर पुत्र बच्चन सिंह (उम्र 56 वर्ष), निवासी- कांसवा, आदिबद्री, चमोली
  • उषा देवी पत्नी मोहन प्रसाद (उम्र 51 वर्ष), निवासी- कांसवा, आदिबद्री, चमोली

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jul 7, 2024, 8:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details