मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: बुधवार देर रात नेशनल हाईवे पर चैनपुर से झगराखांड रोड तक एक शराबी कार चालक ने आतंक मचा दिया. आरोपी चालक ने इतनी शराब पी रखी थी कि वह नशे में मदहोश हो गया और बेकाबू कार चलाते हुए सात से ज्यादा लोगों को टक्कर मार दी. इस घटना में तीन लोगों को काफी चोटें आई है. जिन्हें इलाज के लिए मनेंद्रगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में शराबी कार चालक का तांडव, कई लोगों को मारी टक्कर - MCB ACCIDENT
मनेंद्रगढ़ में नेशनल हाईवे पर चैनपुर से झगराखांड रोड पर शराबी ने आतंक मचा दिया.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 12, 2024, 12:14 PM IST
शराब के नशे में कार चालक ने कई लोगों को मारी टक्कर: प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चालक ने लापरवाही और तेज रफ्तार से कार चलाते हुए लोगों को टक्कर मारी. चैनपुर निवासी शंकर साहू ने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी मां को तेज रफ्तार मारुति कार ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी कार चालक पूरन केवट और उसके साथ कार में मौजूद एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया और कोतवाली थाने लेकर पहुंची. पूछताछ के बाद पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया. पूरन केवट एसईसीएल में कर्मचारी है और मध्यप्रदेश के राजनगर का निवासी है. कोतवाली लाए जाने पर भी आरोपी नशे में धुत था.
आरोपी चालक और साथी गिरफ्तार: मनेंद्रगढ़ कोतवाली प्रभारी सुनील तिवारी ने बताया कि कार चालक ने तेज रफ्तार चलाते हुए ठोकर मार दी. जिससे उसके पैर में चोटी लगी. कई लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना को लेकर आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 352 के तहत 24 एक्सीडेंट और संबंधित धाराओं में कार्रवाई की गई है. आरोपी कार चालक हिरासत में लिया गया है. गाड़ी भी जब्त की गई है.