दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: कार-ऑटो की टक्कर में ऑटो चालक की मौत, आरोपी निकला दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल - DELHI ROAD ACCIDENT

-त्रिलोकपुरी इलाके में कार और ऑटो की जोरदार टक्कर -ऑटो चालक की मौके पर मौत, पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार

कार-ऑटो की टक्कर में ऑटो चालक की मौत
कार-ऑटो की टक्कर में ऑटो चालक की मौत (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 2, 2024, 10:55 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में कार और ऑटो की टक्कर में ऑटो चालाक मौत हो गई. पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. कार चालक की पहचान वरुण यादव के तौर पर हुई है. वह दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल है. वहीं, मृतक की पहचान 24 वर्षीय हर्ष के तौर पर हुई है, जो त्रिलोकपुरी के 32 ब्लॉक का रहने वाला था.

पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार देर शाम कल्याणपुरी थाना इलाके के त्रिलोकपुरी 13 ब्लॉक में i10 कर और ऑटो में टक्कर की सूचना मिली. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची. इस हादसे में ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. ऑटो का शीशा तोड़ते हुए ऑटो चालक बाहर गिर गया था, जिसकी वजह से उसे गंभीर चोट लग गई. उसे पास के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

कार-ऑटो की टक्कर में ऑटो चालक की मौत (ETV BHARAT)

डीसीपी ने बताया कि मौके से कार चालक को पकड़ लिया गया. कार चालक की पहचान वरुण यादव के तौर पर हुई है. वह दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल है. फिलहाल वो मयूर विहार थाने में तैनात है. हादसे के वक्त बहुत ड्यूटी खत्म कर घर जा रहा था. आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. कांस्टेबल की मेडिकल जांच कराई गई है. उसके नशे में होने की पुष्टि नहीं हुई है. आगे की जांच के लिए ब्लड सैंपल को फोरेंसिक लैब में भेजा गया है.

ये भी पढ़ें:

  1. Delhi: महामाया फ्लाईओवर पर महिला की दर्दनाक मौत, जांच में जुटी पुलिस
  2. Delhi: नोएडा में तेज रफ्तार का कहर, कार ने ऑटो को मारी टक्कर, चालक घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details