उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क किनारे आराम कर रहे तीन कांवड़ियों को वाहन ने कुचला, एक की मौके पर मौत - Muzaffarnagar Road Accident

मुजफ्फरनगर में तेज रफ्तार वाहन ने कांवड़ियों को कुचलते हुए फरार हो गया. इस हादसे में एक कांवड़िए की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं.

मुजफ्फरनगर में वाहन ने कांवड़ियों को कुचला.
मुजफ्फरनगर में वाहन ने कांवड़ियों को कुचला. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 23, 2024, 10:20 PM IST

मुजफ्फरनगर: खतौली हाईवे किनारे विश्राम कर रहे तीन कावड़ियों को अज्ञात वाहन ने मंगलवार को कुचल दिया. जिससे एक कांवड़िए की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि साथी कांवड़िए गंभीर घायल हो गए हैं. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कांवड़ियों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.

बता दें कि हरिद्वार से गंगाजल लेकर पैदल वापस लौट रहे कांवड़िए दीपांशु पुत्र दीपेंद्र, सन्नी पुत्र रणबीर निवासी बजरपुर गौतमबुद्धनगर और अमित पुत्र अशोक निवासी दिल्ली मंगलवार शाम को रतनपुरी थाना क्षेत्र के हाईवे बाईपास स्थित रायपुर नंगली के सामने सड़क किनारे कांवड़ रखकर विश्राम कर रहे थे. इसी दौरान अज्ञात वाहन चालक ने तीनों कांवड़ियों को कुचलते हुए फरार हो गया. हादसे में गंभीर घायल हुए अमित ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि दीपांशु और सन्नी गंभीर घायल हो गए हैं. हाईवे पर कांवड़ियों को अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया. आनन फानन में एसडीएम अपूर्वा यादव, सीओ रामाशीष यादव, रतनपुरी और खतौली पुलिस मौके पर पहुंचे और घायल कांवड़ियों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया.

जहां चिकित्सकों ने अमित को मृत घोषित करते हुए दीपांशु और सन्नी को हायर सेंर रेफर कर दिया. बाद में पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया. सीओ राम आशीष यादव ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि रतनपुरी थाना क्षेत्र में एक्सीडेंट हुआ है. जिसमें विश्राम कर रहे तीन कावड़ियों को टक्कर मारकर घायल कर दिया गया है. इनमें से एक की मौके पर ही मृत्यु हो गई है.

इसे भी पढ़ें-कांवड़ यात्रा में नाम का विवाद; सुप्रीम कोर्ट के स्टे पर भाजपा बोली- अभी ये अंतरिम आदेश, हम कोर्ट में रखेंगे सभी तथ्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details