टोंक.नेशनल हाईवे 52 पर रविवार की रात सदर थाना क्षेत्र में एक ट्रक और कार की टक्कर में कोटा के दो छात्र नेताओं की मौत हो गई. वहीं तीन लोगों को गंभीर घायल अवस्था में टोंक के सआदत अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिन्हें बाद में कोटा रेफर कर दिया गया. एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने कार से घायलों को निकाल कर एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया. कार में सवार सभी पांचों युवक कोटा जिले के हैं. पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
सदर थाना अधिकारी बृज मोहन कविया ने बताया कि रविवार की रात जयपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार चित्रकूट बालाजी के सामने डिवाइडर कूद कर सड़क के दूसरी ओर विपरीत साइड में जा रहे एक ट्रक से जा टकराई, जबकि ट्रक गड्ढे में पलट गया. इस हादसे में कार सवार कोटा के रहने वाले पांच युवकों में से दो युवकों की मौत हो गई. वहीं तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने एम्बुलेंस के माध्यम से टोंक के सआदत अस्पताल में पहुंचाया. इसके बाद उन्हें कोटा रेफर कर दिया गया. हादसे के बाद मौके से ट्रक का ड्राइवर फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने क्रेन मंगवाकर ट्रक को रास्ते से हटाया.