राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कार ने बाइक को मारी टक्कर, ससुर-दामाद सहित तीन लोगों की मौत - ROAD ACCIDENT IN JHALAWAR - ROAD ACCIDENT IN JHALAWAR

झालावाड़ जिले में मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया. हादसे में ससुर दामाद सहित तीन लोगों की मौत हो गई. तीनों लोग एक ही बाइक पर मनोहरथाना से मध्यप्रदेश की ओर जा रहे थे.

road accident in Jhalawar district
झालावाड़ जिले में सड़क हादसे के बाद मौके पर जमा लोग (photo etv bharat jhalawar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 18, 2024, 5:36 PM IST

झालावाड़.जिले के मनोहरथाना क्षेत्र में मंगलवार को कार व बाइक में हुई आमने-सामने की भिड़ंत में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई. तीनों मृतक समीपवर्ती मध्य प्रदेश निवासी हैं. वे किसी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मनोहरथाना के भवानीपुरा गांव बाइक से आए थे. यहां से लौटते समय तीनों हादसे का शिकार हो गए. हादसे के बाद मृतकों के परिवार में मातम पसर गया. मृतकों में दो आपस में दामाद तथा ससुर है.

मनोहरथाना थाना प्रभारी अमरनाथ जोगी ने बताया कि मृतक रामप्रसाद, नारायण तंवर व रामकिशन तंवर हैं. ये तीनों सीमावर्ती मध्यप्रदेश निवासी हैं. तीनों बाइक पर सवार होकर मध्यप्रदेश अपने गांव जा रहे थे. इस दौरान सामने आई कार ने पहाड़पुर जोड़ के पास बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. भिड़ंत इतनी तेज थी कि बाइक सवार तीनों लोग उछलकर सड़क पर गिर गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को गंभीर हालत में मनोहर थाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाकर भर्ती कराया. यहां बाइक सवार रामप्रसाद की मौत हो गई. वहीं दो अन्य गंभीर घायल नारायण तंवर व रामकिशन तंवर को इलाज के लिए झालावाड़ रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की भी मौत हो गई.

पढ़ें: उदयपुर में बेकाबू ट्रेलर ने मारी टक्कर, हादसे में 5 लोगों की मौत

थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों लोग रिश्तेदारी में मनोहरथाना के भवानीपुरा गांव आए थे. यहां कार्यक्रम में खाना खाने के बाद मध्यप्रदेश के लिए निकले थे. इस दौरान रास्ते में पहाड़पुर जोड़ के पास हादसा हो गया. हादसे के बाद चालक कार को छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details