राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उत्तराखंड से घूम कर लौट रहे तीन दोस्तों की कार कोहरे में ट्रक से टकराई, युवक की मौत, दो गंभीर घायल - CAR ACCIDENT IN DHOLPUR

धौलपुर में आगरा मुंबई राजमार्ग पर सागरपाड़ा चेकपोस्ट के नजदीक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे एक युवक की मौत हो गई.

Car Accident In Dholpur
धौलपुर में हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार (Etv Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 3, 2025, 1:30 PM IST

धौलपुर:कोतवाली थाना इलाके में आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर सागरपाड़ा चेक पोस्ट के नजदीक शुक्रवार को घने कोहरे में एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. इससे कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो जने गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करा दिया है. मृतक का शव मुर्दाघर में रखवाया गया है. परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा. कार सवार लोग उत्तराखंड से घूमकर आ रहे थे.

थाना प्रभारी प्रवेंद्र कुमार रावत ने बताया कि ग्वालियर के डबरा निवासी तीन मित्र 30 वर्षीय महेंद्र रावत पुत्र पीतम रावत, 19 वर्षीय प्रसून पुत्र कृष्ण पाल सिंह एवं 24 वर्षीय पारस गुप्ता पुत्र पवन गुप्ता उत्तराखंड के नैनीताल से घूम कर वापस घर लौट रहे थे. शुक्रवार को तीनों दोस्तों की कार आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोहरा होने की वजह से पीछे से ट्रक से टकरा गई. दुर्घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई.

पढ़ें: घने कोहरे के कारण आपस में टकराए तीन ट्रेलर, हाईवे पर लगा लंबा जाम

हादसे को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. उन्होंने घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. कोतवाली पुलिस ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर महेंद्र रावत को मृत घोषित कर दिया है. वहीं दोनों घायलों को गंभीर अवस्था में इमरजेंसी में भर्ती करा दिया है. मृतक महेंद्र के शव को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया है. थाना प्रभारी रावत ने बताया कि पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहन कब्जे में ले लिए हैं. दुर्घटना के कारणों की पुलिस जांच कर रही है. उन्होंने बताया प्रारंभिक अनुसंधान में हादसा कोहरे की वजह से हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details