नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात पुलिस एनकाउंटर हुआ. पुलिस को सूचना मिली कि एक सफेद रंग की कार में गौकशी करने वाले लोग सवार हैं और वे इलाके में गौकशी करने निकले हैं. इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए विजयनगर पुलिस ने सिद्धार्थ नगर टीएनटी चौराहे के पास संदिग्ध गाड़ी को देखा और उसे रुकने का इशारा किया.
गाड़ी में बैठे लोगों ने पुलिस के आदेश की अनदेखी करते हुए वाहन को हाईवे की ओर भगाना शुरू कर दिया. पुलिस ने तुरंत गाड़ी का पीछा किया. भागने के दौरान बाइक एक खंभे से टकरा गई, जिसके बाद उसमें सवार लोग भागने लगे. पुलिस ने उन्हें रुकने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने पुलिस पर गोली चलानी शुरू कर दी.
आत्मरक्षा में पुलिस ने की जवाबी फायरिंग:आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों व्यक्तियों के पैर में गोली लगी. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और पूछताछ की. इसमें उन्होंने अपना नाम इनाम और वासिफ बताया. पुलिस को इनके पास से गौकशी का सामान, रस्से, दो तमंचे और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए.