ऋषिकेश: देहरादून रोड पर सात मोड के निकट एक चलती कार में अचानक आग लग गई. आग लगने से कार में ड्राइवर सहित पांच लोगों की जान आफत में आ गई. सभी ने किसी तरह सभी लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई. आनन फानन में फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. इस घटना में कार जलकर खाक हो गई.
जानकारी के मुताबिक कार सवार सभी लोग ऋषिकेश से देहरादून जा रहे थे. सात मोड से पहले कार अचानक गर्म हुई. देखते ही देखते कार के बोनेट से धुंआ निकालने लगा. जब तक कार सवार लोग कुछ समझ पाते तब तक कार ने तेज लपटों के साथ आग पकड़ ली. कार सवार लोगों ने किसी तरह सभी कूदकर अपनी जान बचाई. इसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. आनन फानन में फायर ब्रिगेड को कार में आग लगने की सूचना दी गई. सूचना मिलते ही तुरंत फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. जिसके बाद आग बुझाने का काम शुरू हुआ. जब तक आग बुझाई जाती तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो गई थी.