उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में यहां अचानक चलती कार में लगी आग, चालक ने कूद कर बचाई जान - CAR BURNT PIRAN KALIYAR

पिरान कलियर क्षेत्र में चलती कार में लगी आग, चालक ने समय रहते कार से उतर कर बचाई अपनी जान

Car Burnt Piran Kaliyar
कार में लगी आग (फोटो सोर्स- Police)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 23, 2024, 4:27 PM IST

Updated : Nov 23, 2024, 4:44 PM IST

रुड़की: हरिद्वार के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में सड़क पर दौड़ रही एक कार में अचानक आग लग गई. आग लगने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. उधर, आग लगने की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं, आग लगने से कार जलकर खाक हो गई. गनीमत रही कि कार में लगे पेट्रोल टैंक को दमकल की टीम ने फटने से बचा लिया, नहीं तो एक बड़ा हादसा भी हो सकता था.

जानकारी के मुताबिक, बीती देर रात देर रात दमकल विभाग को एक सूचना मिली. जिसमें बताया गया कि पिरान कलियर थाना क्षेत्र में धनोरी कलियर रोड पर एक कार में आग लगी हुई है. इस सूचना पर तत्काल रुड़की फायर यूनिट घटनास्थल पर पहुंची और हाई प्रेशर वाहन से होजरील फैलाकर पंपिंग कर कार में लगी आग को कड़ी मशक्कत कर बुझाया. आग लगने की वजह से कार पूरी तरह से जल कर खाक हो गई. सिर्फ ढांचा ही बच पाया. दमकल की टीम ने कार के पेट्रोल टैंक को फटने से बचा लिया.

चलती कार में लगी आग (वीडियो- ETV Bharat)

धुआं उठता देख समय से कार से नीचे उतरा चालक: वहीं, मौके पर मौजूद वाहन स्वामी (चालक) आदिल त्यागी पुत्र आसिफ त्यागी निवासी वार्ड नंबर 3 कलियर ने बताया कि वो अपनी कार से हरिद्वार से कलियर आ रहा था. जैसे ही वो धनोरी से आगे कलियर की ओर पहुंचा तो अचानक कार से तेजी से धुआं निकलने लगा, इसके बाद उन्होंने अपनी कार रोकी. जैसे ही वो जान बचाने के लिए नीचे उतरे, वैसे ही कार ने आग पकड़ ली. जिससे कार धू-धू कर जलने लगी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Nov 23, 2024, 4:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details