बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में हादसे के बाद बाइक सवार को कार ने घसीटा, दोनों गाड़ियां जलकर हुईं खाक, देखें VIDEO - Burning Car In patna

Car Caught Fire In Patna:राजधानी पटना में कार और बाइक में सीधी टक्कर हो गई. भीषण टक्कर के बाद कार जलकर राख हो गई तो वहीं बाइक के भी परखच्चे उड़ गए. यह हादसा पटना फ़ुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र दिघा एम्स एलिवेटेड रोड पर रूपसपुर के पास की है. जिसमें बाइक सवार बुरी तरह से जख्मी हो गया.

Burning Car In patna
Burning Car In patna

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 17, 2024, 9:59 PM IST

कार और बाइक की टक्कर के बाद लगी आग

पटना:राजधानी पटना बाइक और कार की टक्कर के बाद कार में भीषण आग लग गई. घटना फ़ुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र दिघा एम्स एलिवेटेड रोड पर रूपसपुर के पास की है. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटर साइकिल कार में फंस गई. जहां टक्कर मारने के बाद कार चालक फंसी मोटर साइकिल को लेकर अपनी कार लेकर भागने लगा. हादसे में बाइक सवार व्यक्ति घायल हो गया है. घायल मोटर साइकिल सवार को इलाज के लिए एम्स में पुलिस ने भर्ती कराया है.

बीच सड़क पर धू-धूकर जली कार:कार और मोटरसाइकिल की टक्कर के बाद दोनों वाहन में आग लग गई और देखते ही देखते कार धू-धूकर जलने लग गई. बताया जाता है कि टक्कर मारने के बाद कार चालक फंसी मोटर साइकिल को लेकर अपनी कार भागने लगा. सड़क पर रगड़ने के कारण फ़ुलवारी वाल्मि गेट के पास मोटर साइकिल में आग लग गई और आग कार को भी अपनी चपेट में ले लिया.

कार छोड़कर चालक फरार:बताया जाता है कि हादसे में दोनों वाहन जल कर राख हो गई है. हादसे में बाद कार चालक फंसी मोटर साइकिल को लेकर तेजी से भागने लगा. इस दौरान मोटर साइकिल से पेट्रोल निकल रहा था और उसपर मोटर साइकिल सड़क पर रगड़ा रही थी. रगड़ से निकलने वाली चिंगारी ने मोटर साइकिल और कार को अपने चपेट में ले लिया. आग लगता देख वाल्मि गेट के पास कार चालक वाहन छोड़ फरार हो गया और आग ने मोटर साइकिल और कार को जला कर राख कर दिया.

कार में फंस गई बाइक: वहीं फ़ुलवारी थाना अध्यक्ष शाफिर आलम ने बताया कि बबुरा बरहरा भोजपुर निवासी जितेन्द्र साह पिता परशुराम साह अपने मोटर साइकिल से पटना से जा रहे थे कि"एलिवेटेड रोड पर रूपसपुर के नजदीक कट को पार करने में एक कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में जितेन्द्र सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गये. जब कि उनकी मोटर साइकिल कार के अगले हिस्से में फंसी रही. जिसके कारण मोटर साइकिल व कार जलकर राख हो गई."आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें
मोतिहारी में चलती कार बनी आग का गोला, पति-पत्नी ने कूदकर बचाई जान

Vaishali News : गांधी सेतु पर धू-धू कर जली कार, देखें Video

ABOUT THE AUTHOR

...view details