पटना:राजधानी पटना बाइक और कार की टक्कर के बाद कार में भीषण आग लग गई. घटना फ़ुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र दिघा एम्स एलिवेटेड रोड पर रूपसपुर के पास की है. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटर साइकिल कार में फंस गई. जहां टक्कर मारने के बाद कार चालक फंसी मोटर साइकिल को लेकर अपनी कार लेकर भागने लगा. हादसे में बाइक सवार व्यक्ति घायल हो गया है. घायल मोटर साइकिल सवार को इलाज के लिए एम्स में पुलिस ने भर्ती कराया है.
बीच सड़क पर धू-धूकर जली कार:कार और मोटरसाइकिल की टक्कर के बाद दोनों वाहन में आग लग गई और देखते ही देखते कार धू-धूकर जलने लग गई. बताया जाता है कि टक्कर मारने के बाद कार चालक फंसी मोटर साइकिल को लेकर अपनी कार भागने लगा. सड़क पर रगड़ने के कारण फ़ुलवारी वाल्मि गेट के पास मोटर साइकिल में आग लग गई और आग कार को भी अपनी चपेट में ले लिया.
कार छोड़कर चालक फरार:बताया जाता है कि हादसे में दोनों वाहन जल कर राख हो गई है. हादसे में बाद कार चालक फंसी मोटर साइकिल को लेकर तेजी से भागने लगा. इस दौरान मोटर साइकिल से पेट्रोल निकल रहा था और उसपर मोटर साइकिल सड़क पर रगड़ा रही थी. रगड़ से निकलने वाली चिंगारी ने मोटर साइकिल और कार को अपने चपेट में ले लिया. आग लगता देख वाल्मि गेट के पास कार चालक वाहन छोड़ फरार हो गया और आग ने मोटर साइकिल और कार को जला कर राख कर दिया.