कासगंज:जिले में शुक्रवार सुबह हुई एक दर्दनाक घटना में महिला और उसका ढाई माह का बच्चा कार में जिंदा जल गए. बरेली से पति-पत्नी कार से मथुरा दर्शन करने के लिए निकले थे. गोद में ढाई माह का बेटा भी था. रास्ते में कार अनियंत्रित होकर माइल स्टोन से टकरा गई. इसके बाद कार में अचानक आग लग गई. पति तो किसी तरह बाहर निकल गया, लेकिन गोद में बच्चे को लेकर बैठी मां को मौका नहीं मिला. दोनों कार में ही जिंदा जल गए. जब पुलिस पहुंची तो मां-बेटे के अवशेष ही मिले. इधर, पति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताते हैं कि बरेली के थाना भमोरा के गांव रफियाबाद के रहने वाले आशीष यादव (30) अपनी पत्नी मीना (25) और ढाई माह के बेटे बाबू के साथ मथुरा दर्शन करने के लिए निकले थे. जब उनकी कार कासगंज के ढोलना थाना क्षेत्र के भगवंतपुर के समीप पहुंची तो कैनाल बाईपास पर लगे एक माइल स्टोन से अनियंत्रित होकर टकरा गई. टक्कर होते ही कार की सीएनजी किट आग लग गई. देखते ही देखते धमाके के साथ पूरी कार को आग ने चपेट में ले लिया. कार चला रहे आशीष कूदकर अपनी जान बचाई. हालांकि वह भी झुलस गए थे. आशीष ने अपनी पत्नी और बच्चे को बचाने का प्रयास किया किया, तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी. कार में उनकी पत्नी और बच्चा जिंदा जल गए.