हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में गुस्से की आग, युवकों ने मचाया तांडव, फूंक डाली गाड़ी, जमकर की तोड़फोड़ - GURUGRAM CAR BURNT AFTER FIGHT

हरियाणा के गुरुग्राम में झगड़े के बाद मार्केट के बीच खड़ी गाड़ी में आग लगा दी गई. साथ ही कई गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले.

Car burnt after fight in Gurugram broke the glass of many vehicles
गुरुग्राम में गुस्से की आग (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 6 hours ago

गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम में गुस्से की आग देखने को मिली. यहां पर झगड़े के बाद कुछ युवकों ने जमकर तांडव मचाया और पहले एक गाड़ी में आग लगा दी. फिर कई गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले.

युवकों ने मचाया तांडव :जानकारी के मुताबिक देर रात ढाबे पर युवकों की संचालक से कहासुनी हो गई थी. इसके बाद युवकों का पारा चढ़ गया और उन्होंने तांडव मचाना शुरू कर दिया. इस दौरान सोहना चौक पर मार्केट के बीच खड़ी एक गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया. वहीं युवकों ने फिर वहां खड़ी कई गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी. इस दौरान कई गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिए गए. घटना स्थल पर टूटे हुए कांच के टुकड़े बिखरे पड़े हैं.

गुरुग्राम में युवकों ने मचाया तांडव (Etv Bharat)

गाड़ी में लगाई आग :वहीं गाड़ी में आग लगने के बाद गाड़ी धूं-धूं करके जलने लगी. गाड़ी में सीएनजी लगा हुआ था. ऐसे में लोगों ने गाड़ी से दूरी बना ली और आग लगने की ख़बर फायर ब्रिगेड को दे डाली. इसके बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने गाड़ी में लगी आग को बुझाने की कोशिश शुरू की. हांलांकि आग बुझने का नाम नहीं ले रही थी. फायर ब्रिगेड के कर्मचारी ने पानी की तेज़ धार मारते हुए बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं पूरी घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई है जिसके बाद पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है. इस बीच युवकों के मचाए गए तांडव से इलाके के लोग काफी ज्यादा डरे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details