ETV Bharat / state

चरखी दादरी में किसानों का ट्रैक्टर मार्च, सरकार को दी बड़ी चेतावनी - FARMERS TRACTOR MARCH IN DADRI

चरखी दादरी में किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला और किसान आंदोलन का समर्थन किया है. साथ ही सरकार को चेतावनी भी दी है.

Farmers Tractor March in Charkhi Dadri
Farmers Tractor March in Charkhi Dadri (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 3 hours ago

चरखी दादरी: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर चरखी दादरी जिले के बाढ़ड़ा कस्बे में विभिन्न किसान संगठनों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला और किसानों का समर्थन किया. इस दौरान किसानों ने एमएसपी समेत किसानों की दूसरी मांगों को जल्दी पूरा न करने पर सरकार को बड़ा खामियाजा भुगतने की चेतावनी दी. वहीं, किसानों ने शंभू बॉर्डर पर किसानों के साथ किए जा रहे बर्ताव की भी निंदा की है. उन्होंने कहा कि एक कॉल मिलते ही किसान बॉर्डर कूच करने को तैयार है. किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के साथ अनहोनी होने पर किसानों ने सरकार को खामियाजा भुगतने की भी चेतावनी दी है.

किसानों ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी: भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष हरपाल भांडवा की अगुवाई में सोमवार को बाढड़ा कस्बे में यह ट्रैक्टर मार्च निकाला गया. लोहारू रोड, क्रांतिकारी चौक, जुई रोड़ होते हुए ये मार्च निकला. एसडीएम को पीएम के नाम ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान किसानों ने सरकार के प्रति रोष जताते हुए सरकार विरोधी नारे लगाए और किसानों की मांगों पर शीघ्र संज्ञान लेकर उसे पूरा करने की मांग की.

चरखी दादरी में किसानों का ट्रैक्टर मार्च (Etv Bharat)

'किसानों के साथ वादाखिलाफी कर रही सरकार': वहीं, भाकियू जिलाध्यक्ष हरपाल भांडवा ने कहा कि पूर्व में हुए किसान आंदोलन के दौरान सरकार ने एमएसपी गारंटी कानून लागू करने सहित दूसरी मांगों को पूरा करने का वादा किया था. लेकिन सरकार अब उसे पूरा नहीं कर किसानों के साथ वादाखिलाफी कर रही है, जिसे किसान किसी भी सूरत में सहन नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि अपनी बात रखने दिल्ली जा रहे किसानों को सरकार तानाशाहीपूर्ण रवैया अपनाते हुए रोक रही है. जो पूरी तरह से गलत है.

'मांगें नहीं मानने पर होगा बड़ा आंदोलन': उन्होंने कहा कि किसानों के हक के लिए अनशन पर बैठे डल्लेवाल के साथ कोई अनहोनी होती है, तो इसकी जिम्मेदार सरकार होगी. देश बड़े आंदोलन की ओर अग्रसर होगा. जब तक उनकी सांस चलेगी वे आखिरी सांस तक संघर्ष करेंगे. किसानों की मांगों को मनवाकर ही दम लेंगे. वहीं, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रणसिंह मान ने भी सरकार पर किसानों के साथ ज्यादती का आरोप लगाया और कहा कि किसानों को लेकर भाजपा सांसद अपनी गरिमा भूलकर बयानबाजी कर रहे हैं, जो गलत है. अब सरकार को किसानों की मांग पूरी कर देनी चाहिए. वरना किसान बड़ा आंदोलन करने को भी तैयार है.

ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले- किसानों की मांगें माने सरकार, डल्लेवाल की बिगड़ी तबीयत पर जताई चिंता

ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन पर अभय चौटाला का बड़ा बयान, बोले- 'आंदोलन की नई रूपरेखा तैयार करें किसान, हरियाणा किसान भी साथ देने को तैयार'

चरखी दादरी: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर चरखी दादरी जिले के बाढ़ड़ा कस्बे में विभिन्न किसान संगठनों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला और किसानों का समर्थन किया. इस दौरान किसानों ने एमएसपी समेत किसानों की दूसरी मांगों को जल्दी पूरा न करने पर सरकार को बड़ा खामियाजा भुगतने की चेतावनी दी. वहीं, किसानों ने शंभू बॉर्डर पर किसानों के साथ किए जा रहे बर्ताव की भी निंदा की है. उन्होंने कहा कि एक कॉल मिलते ही किसान बॉर्डर कूच करने को तैयार है. किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के साथ अनहोनी होने पर किसानों ने सरकार को खामियाजा भुगतने की भी चेतावनी दी है.

किसानों ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी: भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष हरपाल भांडवा की अगुवाई में सोमवार को बाढड़ा कस्बे में यह ट्रैक्टर मार्च निकाला गया. लोहारू रोड, क्रांतिकारी चौक, जुई रोड़ होते हुए ये मार्च निकला. एसडीएम को पीएम के नाम ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान किसानों ने सरकार के प्रति रोष जताते हुए सरकार विरोधी नारे लगाए और किसानों की मांगों पर शीघ्र संज्ञान लेकर उसे पूरा करने की मांग की.

चरखी दादरी में किसानों का ट्रैक्टर मार्च (Etv Bharat)

'किसानों के साथ वादाखिलाफी कर रही सरकार': वहीं, भाकियू जिलाध्यक्ष हरपाल भांडवा ने कहा कि पूर्व में हुए किसान आंदोलन के दौरान सरकार ने एमएसपी गारंटी कानून लागू करने सहित दूसरी मांगों को पूरा करने का वादा किया था. लेकिन सरकार अब उसे पूरा नहीं कर किसानों के साथ वादाखिलाफी कर रही है, जिसे किसान किसी भी सूरत में सहन नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि अपनी बात रखने दिल्ली जा रहे किसानों को सरकार तानाशाहीपूर्ण रवैया अपनाते हुए रोक रही है. जो पूरी तरह से गलत है.

'मांगें नहीं मानने पर होगा बड़ा आंदोलन': उन्होंने कहा कि किसानों के हक के लिए अनशन पर बैठे डल्लेवाल के साथ कोई अनहोनी होती है, तो इसकी जिम्मेदार सरकार होगी. देश बड़े आंदोलन की ओर अग्रसर होगा. जब तक उनकी सांस चलेगी वे आखिरी सांस तक संघर्ष करेंगे. किसानों की मांगों को मनवाकर ही दम लेंगे. वहीं, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रणसिंह मान ने भी सरकार पर किसानों के साथ ज्यादती का आरोप लगाया और कहा कि किसानों को लेकर भाजपा सांसद अपनी गरिमा भूलकर बयानबाजी कर रहे हैं, जो गलत है. अब सरकार को किसानों की मांग पूरी कर देनी चाहिए. वरना किसान बड़ा आंदोलन करने को भी तैयार है.

ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले- किसानों की मांगें माने सरकार, डल्लेवाल की बिगड़ी तबीयत पर जताई चिंता

ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन पर अभय चौटाला का बड़ा बयान, बोले- 'आंदोलन की नई रूपरेखा तैयार करें किसान, हरियाणा किसान भी साथ देने को तैयार'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.